मप्र के विक्रम अवार्डी श्रीवास्तव मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष निर्वाचित

Spread the love

उज्जैन, कैलाश कृपा। 29 एवं 30 दिसंबर 2020 को भरतपुर में मल्लखंभ फेडरेशन आफ इंडिया के चुनाव संपन्न हुए जिसमें रमेश हिंडोलिया अध्यक्ष चुने गए और मध्य प्रदेश से किशोरी शरण श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। मध्यप्रदेश मल्लखंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गहलोत ने बताया कि 4 वर्ष के लिए हुए इस निर्वाचन में डॉ रमेश हिंडोलिया अध्यक्ष चुने गए वहीं सचिव के रूप में दिल्ली के धर्मवीर सिंह चुने गए।

मध्य प्रदेश मल्लखंभ संघ के सचिव विक्रम अवॉर्डी किशोरी शरण श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कोच एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय एवं मध्यप्रदेश शासन के कोच मोहन धाकड़ ने श्रीवास्तव को बधाई दी। गहलोत ने बताया कि चुने गए किशोरी शरण श्रीवास्तव विगत 50 वर्षों से मल्लखंभ के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपको सन 1973-74 में मध्यप्रदेश शासन का प्रतिष्ठित पुरस्कार विक्रम अवार्ड मिल चुका है। साथ ही साथ आप मध्य प्रदेश मल्लखंभ संघ एवं मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर मेंबर भी रहे हैं।

मप्र के विक्रम अवार्डी श्रीवास्तव मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष निर्वाचित

समाज संगठित रहते हुए शिक्षा, राजनीति, आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़े

आपके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड प्राप्त किए हैं और वर्तमान में भी आपके मार्गदर्शन में मल्लखंभ संघ एवं विभिन्न खिलाड़ी अच्छी प्रकार से कार्य कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने पर मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। श्री श्रीवास्तव एवं मध्य प्रदेश का पूरा दल एक-दो दिन में उज्जैन पहुंचेगा जहां पर मध्य प्रदेश मल्लखंभ संघ की तरफ से स्वागत समारोह किया जाकर श्री श्रीवास्तव का अभिनंदन किया जाएगा।