देशभर की 40 श्रेष्ठ ब्यूटिशियनों के बीच पाया प्रथम स्थान
उज्जैन, कैलाश कृपा । शहर की ब्यूटिशियन रजनी योगेश राठौर ब्राईडल मेकअप टेलेंट अवार्ड से सम्मानित हुई। उन्होंने झांसी में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में झांसी, ओरंगाबाद, कानपुर, हैदराबाद, भोपाल सहित देशभर की करीब 40 श्रेष्ठ ब्यूटिशियनों ने हिस्सा लिया जिनमें उज्जैन की रजनी राठौर प्रथम आई। जिन्हें मुंबई में बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट रीटा गाडा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया।