उज्जैन, कैलाश कृपा। हाल ही में हिंदू संगठन की रैली पर हुए हमले के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई करने में सराहनीय भूमिका के लिए एवं हिंदुत्व से संबंधित किसी भी विषय पर प्रखरता के साथ अपने विचार रखने के लिए परमहंस डॉ अवधेशपुरी जी महाराज का सम्मान भाजपा माधव नगर मंडल द्वारा किया गया।
माधवसेवा न्यास में लगा रक्तदान शिविर, रक्त परीक्षण भी हुआ
उक्त सम्मान मंडल के अध्यक्ष पर्वत सिंह जाट एवं आनंद सिंह खीची के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवीण सनोठिया, इंद्रमणी राजपूत, अनील सिंह गौड़, सतीश राठौर, अशोक सोलंकी, अनील गीरी, अशोक बगड़ावत, रूपेश जाटव, जीतू राठौर आदि मौजूद रहे। यह जानकारी शिवम गुरू ने दी ।