उज्जैन, कैलाश कृपा। सर्व रविदास अनुयायी समाज परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने एवं सचिव रमेशचन्द्र सुर्यवंशी की सहमति से जिला अध्यक्ष रवि बिजोरिया द्वारा युवा समाज सेवी चेतन अहिरवार को परिषद का उज्जैन जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।
माधवसेवा न्यास में लगा रक्तदान शिविर, रक्त परीक्षण भी हुआ
सर्व रविदास अनुयायी समाज परिषद मध्यप्रदेश जिला प्रभारी संतोष पंचोली के अनुसार चेतन अहिरवार की नियुक्त होने पर परिषद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने, सचिव रमेशचन्द्र सुर्यवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मदनलाल चौहान, राधेश्याम केरवाल, एके टिटारे, गंगाराम मालवीय, दिनेश चंदेल, अंकित मोहने, राजेन्द्र अजमेरी, जगदीश गुजराती, मुकेश सुर्यवंशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।