उज्जैन, कैलाश कृपा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच 1 अप्रैल से 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीके लगवाने प्रारंभ हुए। इस बीच लोगों में व्याप्त भय, आशंकाओं को दूर करते हुए पं. वरूण शर्मा के साथ वार्ड 23 के युवाओं ने लोगों को जागरूक किया तथा पहले दिन ही 160 व्यक्तियों को टीके लगवाये।
वार्ड 23 स्थित औदीच्य ब्राह्मण धर्मशाला शांतिनाथ की गली में हुए वैक्सीनेशन में भय व डर आशंकाओं के बीच पं. वरुण शर्मा ने स्वयं टीका लगवाकर प्रेरणा प्रदान की। साथ ही सभी नागरिकों ने उत्साह के साथ टीकाकरण अभियान में भाग लिया व सहयोग प्रदान किया। इस अवसर बड़ी संख्या में नागरिक व क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।