उज्जैन, कैलाश कृपा। पुष्पम सामाजिक संस्था द्वारा माधव सेवा न्यास फिजियोथैरेपी सेंटर में रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कारवाह रघुवीर सिंह एव प्रांत के कुटुंब प्रबोधन के सहसंयोजक विजय केवलिया, सेवा भारती से ओम जैन, देवेन्द्र पटेल, तरुण साँखला, चिंतामन मंदिर पुजारी गणेश गुरु, माधव सेवा न्यास प्रबंधक लखन धनगर, पुष्पम सामाजिक संस्था के पंडित जगन्नाथ मिश्रा, उत्कर्ष जैन, रितेश महेश्वरी, योगेश महेश्वरी, गोलू कसेरा एवं समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री भारत की पहली पूर्ण स्वचालित मेट्रो ट्रेन का करेंगे उद्घाटन
पुष्पम सामाजिक समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रघुवंशी (बल्ली काका) के अनुसार इस दौरान 25 यूनिट रक्तदान किया गया और करीब 40 लोगों द्वारा परीक्षण भी करवाया गया। यह रक्तदान परीक्षण पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया।