पूर्व छात्र सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने साझा किये छात्र जीवन के अनुभव

Spread the love

उज्जैन, कैलाश कृपा। सरस्वती विद्या मंदिर मारुति गंज में विद्या भारती द्वारा ‘मेरा विद्यालय मेरा गौरव’ के अंतर्गत पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययन कर चुके पूर्व छात्र एवं छात्राओं ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम संयोजक विशाल पांचाल के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई। मुख्य अतिथि अनुराग जैन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महेंद्र भगत विभाग समन्वयक, डॉ रविंद्र शर्मा, रामजियावन पटेल, रामप्रसाद, मुकेश जैन, कैलाश नारायण निगम प्राचार्य थे।

पूर्व छात्र सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने साझा किये छात्र जीवन के अनुभव
पूर्व छात्र सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने साझा किये छात्र जीवन के अनुभव

साल 2021 में इलेक्ट्रॉनिक कीमतों में होगा बड़ा असर, बताई यह वजह

छात्र छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं श्रीफल देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर छात्र जीवन की यादों को ताजा करना था। इस अवसर पर पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा गुरुजनों का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी पूर्व छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य मार्गदर्शक देवेंद्र सिकरवार, सुरेश विश्वकर्मा, सुनंदा निमदेवकर, पूर्व छात्र आशुतोष देसवाली, यश शर्मा, अर्जुन कुमावत, प्रमिला मीणा, प्रकाश मीणा, आनंद  देशवाली, प्रफुल्ल शर्मा, पंकज पांचाल, नितिन चुंडावत, पराग काबरा, आशुतोष शर्मा, जय सांखला, सुनील गुप्ता, विशाल चौहान, नितेश तिवारी, परिवेश राय, अजय चंद्रावत सहित पूर्व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन ललित मीणा द्वारा किया गया आभार कार्यक्रम प्रभारी नितिन गेहलोत द्वारा किया गया।