प्रशासन से मांग, खाक चौक से मंगलनाथ मार्ग तक का वन साइड रोड नियमित घूमने वाले व साइकिल चलाने वालों के लिए आरक्षित किया जाए
उज्जैन, कैलाश कृपा। रविवार को साइकल सैर सपाटा का आयोजन अंकपात रोड़ पर हुआ। जिसमें योग व्यायाम के साथ बच्चों, बड़ों व महिलाओं द्वारा सैर सपाटे में साइकिल चलाकर आनंद उठाया गया। शुभारंभ अवसर पर माँ गायत्री का पूजन महंत राघवेंद्र दास जी महाराज हनुमानगढ़ी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मलखंब एसोसिएशन अध्यक्ष सोनू गहलोत, गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। पर्यावरण संरक्षण और साइकल को बढ़ावा देने के लिए सायकल रेस का आयोजन किया गया।
ज्वलंत शर्मा व अमित शर्मा दारा युवाओं, महिलाओं को संगीत पर एरोबिक्स व योग करवाया गया। मोहन जी व श्रीनाथ जी चौधरी द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। सभी के द्वारा खण्डेलवाल स्प्रूट्स पर अँकुरित अनाज व ज्यूस का लुफ्त उठाया गया। इस अवसर पर प्रशांत शर्मा, दीपक सांखला, पुष्पेंद्र शर्मा, गणेश बागड़ी, नंदकिशोर मजावदिया, विशाल पांचाल, उत्कर्ष सिंह सेंगर, पुष्पेंद्र खण्डेलवाल, लालू भाटी, सावन श्रीवास्तव, दीपक आदि उपस्थित थे।
गगनयान मिशन के लिए इसरो करेगा ग्रीन प्रोपल्शन का इस्तेमाल
इस अवसर पर प्रशासन से मांग की गई कि खाक चौक से मंगलनाथ मार्ग तक का वन साइड रोड नियमित घूमने वाले व साइकिल चलाने वालों के लिए आरक्षित किया जाए। सभी से यह आग्रह किया गया कि सप्ताह में एक दिन एवं दैनिक कार्यो में साइकिल उपयोग अवश्य करें।