उज्जैन, कैलाश कृपा । महाराष्ट्र तरुण मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी महाकाल मंदिर के बाहर हाथी द्वार के समीप अति प्राचीन श्री दत्त मंदिर में दत्त जयंती महोत्सव 29 दिसंबर मंगलवार, पूर्णिमा को परंपरागत रूप से मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी संजय दिवटे, सुशील मूले ने बताया कि प्रातः भगवान दत्तात्रेय का पंचामृत से अभिषेक व पाद पूजन वेद मूर्ति पंडित विश्वास कराड़कर के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होगा। शृंगार के पश्चात शाम को 6 बजे भगवान दत्तात्रेय के जन्मोत्सव पर महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री भारत की पहली पूर्ण स्वचालित मेट्रो ट्रेन का करेंगे उद्घाटन
मंदिर में आकर्षक विद्युत रोशनी की जाएगी व फूलों की सजावट होगी। इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम छोटे रूप में किया जाएगा। समाजजनों व भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम के दौरान मंडल द्वारा भक्तों को सैनिटाइजर एवं मास्क भी वितरित किए जाएंगे।