उज्जैन, कैलाश कृपा । संत बालीनाथ फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंहत बालीनाथ सरस्वती एंव अयोजन समिति के संयोजक धारासिंग बैरवा एक सयुक्त प्रेस विज्ञप्ती में बताया की संत बालीनाथ जयंती समारोह 31 दिसम्बर गुरूवार को प्रथम बार जय महाकाल धरती माता मंदिर गौशाला आश्रम में आयोजित कीया जा रहा है।
प्रमुख रूप से जितेन्द्र गोठवाल पूर्व विधायक संसदीय सचिव एंव प्रदेश भाजपा सचिव, श्रीमती दुर्गेश नन्दीनी, पूर्व जिला प्रमुख सौपुर राजस्थान, संत ईश्वर दास महाराज लाखेरी (राज.) रामलाल टट्वाडे (कोटा) विनोद बैरवा, कन्हैयालाल ठेकेदार पूर्वक प्रधान (गंगापुर) सुनील तीलकर (पार्षद) अशोक बैण्डवाल, सुरजमल प्रधान आदि उपस्थित होगें। सम्मान समारोह में विजयी पार्षद,सरपंच, विधायक आदि नेता समाजसेवी बुद्धिजीवी, – साधु-संत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदि का सम्मान किया जाएगा।
जागृत और जीवंत आत्माएं अपने जागरण को सार्थक करके दिखाएं- डॉ चिन्मय पण्डया
समारोह में रक्तदान सत्संग एव कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कीया जा रहा है जो कि सवाई माधोपुर (राजस्थान) जय महाकाल धरती माता मंदिर गौशाला आश्रम में कार्यक्रम का प्रारम्भ सुबह 11:30 से लेकर शाम 7:30 से तक होगा। कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था रखी गई है।