उज्जैन, कैलाश कृपा । 39वां ब्राह्मण समाज स्थापना दिवस समारोह, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित शैलेन्द्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके को श्रेष्ठ मंच संचालक सम्मान से अलंकृत किया गया।
सम्मान तिरुपति धाम के संस्थापक स्वामी श्रीकांताचार्य महाराज, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शेलेषानंद गिरी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश पाण्डे, संभागायुक्त आनंद शर्मा, अखिल भारतीय ब्राहमण समाज राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ध्वनि शर्मा, महाकाल मंदिर समिति के पूर्व सदस्य विभाष उपाध्याय के साक्षी में सम्पन्न हुआ।
डाकघर मैं दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए 4000 से ज्यादा निकली भर्तियां
इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्यमी सुरेश मो़ड, ब्राहमण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी, महासचिव तरुण उपाध्याय, पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान शाल, श्रीफल, अभिनन्दन पत्र द्वारा स्वामी मुस्कुराके को सम्मानित किया गया।