समाज को गौरवान्वित करने वाले बंटी के सम्मान में निकाली विशाल रैली, गूंजे भारत माता के जयकारे
उज्जैन, कैलाश कृपा। प्रजापति समाज के युवक का सेना में चयन होने पर समाज द्वारा उसका अभिनंदन किया गया, विशाल रैली निकाली जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ भारत माता के जयकारे गूंजे। अभा प्रजापति कुंभकार महासंघ के जिला अध्यक्ष गुलाबचंद्र प्रजापति एवं युवा जिला अध्यक्ष कमल नंदवाना ने बताया कि उज्जैन के बिछड़ौद निवासी बंटी पिता हजारीलाल प्रजापति कड़ी मशक्कत कर भारतीय सेना में चयनित हुए।
बंटी की इस उपलब्धि पर प्रजापति समाज ने बहुत गर्व की अनुभूति प्राप्त की। इस हेतु कुंभकार दर्पण पत्रिका के संपादक जीवन प्रजापति द्वारा बिछड़ौद गांव के बस स्टैंड से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों एवं बिछड़ौद के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोविड -19 वैक्सीन पिछले 19 दिनों में लगभग 45 लाख लोगों को लगाई : स्वास्थ्य मंत्रालय
ढोल नगाड़ा एवं भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ रैली प्रमुख मार्गो से होती हुई पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में समाप्त की गई। जहां पर अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के पदाधिकारी छगनलाल चक्रवर्ती, कैलाश बोबरिया, कैलाश प्रजापत, राधा किशन प्रजापत, दिलीप प्रजापत, विष्णु प्रजापति (उन्हेल) द्वारा बंटी प्रजापति का सेना में चयन होने पर महाकाल की अद्भुत तस्वीर भेंट की साथ ही वीर एनडीए एकेडमी के संचालक डोंडिया का पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस सुनहरे अवसर पर अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के जिला अध्यक्ष गुलाबचंद्र प्रजापति एवं युवा जिला अध्यक्ष कमल नंदवाना ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद बड़े संघर्षों में बंटी ने सेना में स्थान प्राप्त किया है। साथ ही युवाओं व समाज को शिक्षा एवं खेलों में भी अपनी योग्यता को सिद्ध करने जैसी बातों को महत्व दिया।
इसी के साथ घटिया तहसील के थाना प्रभारी विपिन बाथम, तराना बीआरसीसी ईश्वर शर्मा, महासंघ के युवा नवनियुक्त पदाधिकारी संदीप प्रजापति (बिछडौद), मनोहर प्रजापति, दिनेश कुंभकार, डॉ. बी एल प्रजापति द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। संचालन जीवन प्रजापति द्वारा किया गया।