उज्जैन, कैलाश कृपा । श्री आदेश्वर चंदा प्रभु श्री संघ नयापुरा के तत्वाधान में आज 21 मार्च रविवार प्रातः 9:00 बजे चल समारोह आचार्य भगवंत श्री विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज साहब के शिष्य श्री कीर्तिरत्न सागर जी महाराज साहब एवं तीर्थरत्न सागर जी महाराज साहब एवं साध्वी मंडल जी की निश्रा में संपन्न हुआ ।
ट्रस्ट के सचिव दिनेश कुमार जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चंदा प्रभु भगवान की ध्वजारोहण कार्यक्रम बालचंद प्रसन्न कुमार आदिश कुमार लोड़ा परिवार द्वारा ध्वजारोहण का लाभ लिया प्रातः 9:00 बजे जुलूस मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ चंदा प्रभु मंदिर पहुंचा !
उज्जैन की उद्यमी महिलाएं, समाजसेविकाएं हुई एकजुट
श्री शेखर कुमार जी कमल कुमार जी कोचर परिवार द्वारा जुलूस में संघपूजा का लाभ लिया उसके बाद भव्य स्नात्र पूजन स्नात्र मंडल द्वारा प्रातः 7:30 पढ़ाई गई। उसके पश्चात चंदा प्रभु महिला मंडल एवं आदेश्वर बहू मंडल द्वारा सत्तरभेदी पूजन पढ़ाइ गई ठीक 10:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम विधि कारक श्री लोकेश जी जैन के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम में श्री संघ नयापुरा एवं ट्रस्ट मंडल के सभी गणमान्य नागरिक एवं शहर के जैन समाज के प्रमुख जन की उपस्थिति में संपन्न हुआ!