अहमदाबाद, कैलाश कृपा। चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को अहमदाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह चोर यात्रियों को रिक्शा में बैठा कर और उनसे नजर बचाकर अपनी वारदात को अंजाम देते थे। चोर गिरोह रिक्शे में अपने मित्रों को भी बिठा लेते थे जिसके बाद चोर यात्रियों को बातचीत में उलझा कर उनसे रुपए चुरा लेते थे।
आरोपियों के पास से 50,000 रु. मूल्य का सीएनजी और 63,500 रुपए नगद बरामद किए हैं। कुल मिलाकर आरोपियों से लगभग 3,13,000 नगदी सहित प्राप्त हुए हैं।
भूकंप ने मचाई तबाही सैकड़ों लोग घायल
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच पुलिस स्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ चोरी कर रहे और यात्रियों को अपनी बातों में उलझा कर उनसे पैसे चुराने वाले 3 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों से रू. जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है आरोपी अलग-अलग इलाकों में सवारियों को बैठा लेते थे।
चोर गिरोह उनसे नजर बचाकर सामान चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और मौका मुआयना से अपने साथियों के साथ फरार हो जाते थे। पुलिस ने अपनी टीम के साथ इन आरोपियों को पकड़कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।