बालाघाट, ,कैलाश कृपा । बालाघाट में एयरक्राफ्ट दोपहर के लगभग क्रैश हुआ विमान में पायलट और ट्रेनी मौजूद थे और दोनों की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही कम ऊंचाई पर एयरक्राफ्ट उड़ रहा था जिस वजह से एयरक्राफ्ट जब नीचे पेड़ से टकराया तो उस दौरान क्रैश हो गया और उसमें मौजूद व्यक्ति जल गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टी, बिजली में झुलसे पति-पत्नी
वास्तविक घटना की वजह क्या है यह भी साफ नहीं हुआ है और पुलिस ने भी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं बताई है जांच दल ने घटनास्थल पर मौजूद कुछ सामग्री एकत्रित कर ली है और उनकी पुष्टि करने की कोशिश की है वहां पर मौजूद एयरक्राफ्ट के टुकड़े घटना की उस स्थिति को दर्शाते हैं कि घटना कितनी भयानक थी और उसमें सवार पायलट कितने मुश्किल दौर में रहे होंगे।
एयरक्राफ्ट ने करीब 15 मिनट की भरी उड़ान
हादसा बालाघाट जिले में स्थित किरणापुर की भक्कुटोला की पहाड़ी पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के पायलट मोहित ठाकुर और उसमें प्रशिक्षु पायलट बी महेश्वरी सवार थे करीब करीब एयरक्राफ्ट 15 मिनट की उड़ान भरने के बाद पहाड़ियों के आस पास जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दोनों पायलट की जलने से मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोग कुछ मदद कर पाते उससे पहले ही स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी थी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस बल और जांच दल को बुलाया गया जिसका मौका मुआयना करते हुए दुर्घटना के कारणों का और गंभीर रूप से पता लगाया जा रहा है