संत बालीनाथ जी महाराज के जन्म उत्सव पर किया माल्यार्पण

Spread the love

बैरवा समाज के स्थापना दिवस पर निकले चल समारोह का किया स्वागत


उज्जैन, कैलाश कृपा। बैरवा समाज के महर्षि संत शिरोमणि 1008 संत बालीनाथ जी महाराज के जन्म उत्सव व बैरवा समाज के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी केशवनगर मंडल की और से तीन बत्ती संत बालीनाथ चौराहा स्थित संत बालीनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

संत बालीनाथ जी महाराज के जन्म उत्सव पर किया माल्यार्पण

माधवसेवा न्यास में लगा रक्तदान शिविर, रक्त परीक्षण भी हुआ
कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री जितेंद्र कृपलानी के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री सुरेश गिरी, पूर्व महापौर मीना जोनवाल की विशेष उपस्थिति में माल्यार्पण व चल समारोह का स्वागत किया गया। इस अवसर पर केशवनगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंसीवाल, महामंत्री संतोष कोलवाल, डॉ प्रभुलाल जाटवा, भगवानदास गिरी, मनोज मालवीय, धर्मेंद्र बरुआ, दीपक शर्मा, दीपक सोलंकी, कैलाश प्रजापत, सुशील वाडिया, राहुल डागर, दुर्गा चौधरी, संजय जौहरी, हंसराज बेडवाल, कृष्णा पाठक, ज्योति स्वामी, प्रीति धानक, हर्ष धानक, तरुण प्रजापत, घनश्याम राठौर, कपिल पोरवाल, राकेश ललावत आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।