राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 7 खिलाड़ियों का हुआ चयन

Spread the love

उज्जैन, कैलाश कृपा। राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा हेतु उज्जैन के दल की चयन स्पर्धा 44 वी मध्य प्रदेश सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, ओपन पुरुष/महिला इक्यूप्ड चैंपियनशिप 9 एवं 10 जनवरी 2021 को शिवपुरी में आयोजित की जाएगी। उज्जैन जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह यादव एवम् सचिव कमल नंदवाना ने बताया कि राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग हेतु उज्जैन जिले की टीम का चयन एवं ट्रायल स्पर्धा स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र पर आयोजित की गई।


इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक श्री प्रेम सिंह यादव, मध्य प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके एवं अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह अतिथि थे।

विदाई व अगवाई के बीच महाकाल में होगा भक्ति से मुक्ति का आराधन

इस प्रतियोगिता में बड़नगर, नागदा, तराना उज्जैन सहित कुल 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से 7 खिलाड़ियों का चयन शिवपुरी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसमें तोहिदअहमद ( बड़नगर सब जूनियर), संस्कार श्रीवास (हरक्यूलिस जिम जूनियर) नमन वर्मा (जूनियर), ध्रुव नाइक (सीनियर), सौदान सिंह चौहान (सीनियर), महिला वर्ग में इशिका यादव (जूनियर नागदा ), शिवानी राठौर (सब जूनियर बड़नगर) को चयनित किया गया।

इस चयन प्रतियोगिता में चयन समिति में पूर्व बॉडीबिल्डर शोएब कुरैशी, बीके हेल्थ क्लब के संचालक श्री नरेंद्र मालवीय, पूर्व बॉडीबिल्डर आनंद सोलंकी थे। प्रतियोगिता में लोडर की महत्वपूर्ण भूमिका श्री मौलिक पटेल एवं सावन लोट द्वारा निभाई गई। इस पूरी प्रतियोगिता का संचालन कमल नंदवाना द्वारा किया गया और आभार स्वस्थ संसार जिम की कोच कनिष्का शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।