राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप में उज्जैन के 37 खिलाड़ियों ने प्री नेशनल के लिए किया क्वालिफाई
उज्जैन, कैलाश कृपा। 23वीं मध्यप्रदेश स्टेट राज्य स्तरीय राइफल-पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में उज्जैन रायफल एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, 8 रजत, 1 कास्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में उज्जैन के 37 खिलाड़ियों ने प्री नेशनल के लिए क्वालिफाई किया। 23वीं मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप स्माल बोर 15 से 21 फरवरी को मध्यप्रदेश स्टेट रायफल एसोसिएशन के तत्वावधान में इंदौर के द एम्ब्रल्ड हाईड इंटरनेशनल स्कूल में हुई।
प्रतियोगिता में हेरमसिंह ने स्वर्ण, यशस्वी सिंह ने रजत, रणवीर ने रजत व कास्य पदक पर कब्जा किया। इनके अलावा रितेश पटेल, यश व्यास, विनय पांचाल, आर्यवीर ने भी रजत पदक प्राप्त किये। इस उपलक्ष्य में प्रशिक्षक अक्षयसिंह, रोहित व संस्था के दलसुखभाई पटेल, कैलाश मालवीय, रमेश सिसौदिया आदि ने आगामी प्रतियोगिता में उज्जैन का नाम गौरवान्वित करने की शुभकामनाएं दी।
एडवांस कॉलेज की टॉपर मोनिका जोशी को महामहिम ने दिया गोल्ड मेडल

अक्षयसिंह ने बताया कि कोरोना काल के पश्चात निरंतर सावधानी के साथ अभ्यास करते हुए उज्जैन रायफल एसोसिएशन के 52 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता की। आगामी वर्ष से जो खिलाड़ी राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करेंगे उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा तथा वे विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगे।