मुंबई, कैलाश कृपा। महंगाई की मार तो आम लोगो को लगातार पड़ रही है इसी बिच में एक और खबर सामने आ रही है की आने वाले नए साल 2021 में इलेक्ट्रॉनिक चीजों की कीमतों में भी वृद्धि हो सकती है। महंगाई की मार लगातार आम आदमी पर पड़ रही है और अब नया साल आने में बस कुछ ही दिन शेष बचे है इसी बिच एक और खबर सामने आई है जो आपके लिए भी बेहद जरूरी है। बता दे कि जनवरी से कुछ और सामान भी महंगे होने वाले हैं।
नए साल से इलेक्ट्रॉनिक कीमतों में एलईडी टीवी और दूसरे अप्लायंस जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव सहित कई इलेक्ट्रॉनिक चीजे महंगी हो जाएंगी। जनवरी से इनकी कीमतों में 10 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी होने जा रही है, उनका कहना है कि कॉपर, एल्युमिनियम और स्टील के दाम बढ़ने से लागत की भी बड़ गई है। इसके अलावा टीवी पैनल की सप्लाई कम होने की वजह से 2 गुना हो चुकी है। मेनुफैक्चर का कहना है कि कच्चा तेल महंगा होने की वजह से प्लास्टिक के दाम भी तेजी से बढ़े हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस वालो को मिली राहत, कोरोना के मद्देनजर बढ़ाई वैलिडिटी
इलेक्ट्रॉनिक कीमतों में बढ़ोतरी मजबूरी
एलजी पैनासोनिक और थॉमसन जैसी कंपनियों का कहना है कि जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक कीमतों में बढ़ोतरी करना मजबूरी बन गई है, जबकि सोनी अभ भी स्थिति का जायजा ले रहा है वह कीमतों को लेकर बाद में फैसला करेगा। हालाँकि सोनी इंडिया के मैनेजर डायरेक्टर सुनील नारायण का कहना है कि हम अब भी वेट एंड वाच की स्थिति में है इसके बाद ही स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम निर्णय लेंगे । उनका कहना है कि हम सप्लाई साइड को भी देख है जो हर रोज बदल रही है।
कच्चे मॉल भी महंगे हुए
इलेक्ट्रॉनिक कीमतों में अभी परिस्थिति साफ नहीं है इसलिए हम यह तय नहीं कर पा रहे है की हालत किस और जा रहे है। पेनल की कीमते बड़ी है और दूसरे कच्चे मॉल भी महंगे हुए है। छोटी स्क्रीन साइज को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी इनके कीमते तेजी से बड़ रही है। बड़े स्क्रीन साइज को लेकर भी दिक्कते है लेकिन यह उतनी चिंता की बात नहीं है। भारत अब भी बड़ी स्क्रीन का बड़ा बाजार है।