कैलाश कृपा । द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला सर्वर्श्रेष्ठ कॉमेडी शो है। कॉमेडी शो में कई तरह के किरदार अपना अभिनय निभाते हैं। अपने अभिनय को निभाते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। कपिल शर्मा शो 23 अप्रैल 2016 से शुरू हुआ था। उसका पहला सीजन लोगों के दिलों में अपना विशेष स्थान रखकर अपनी एक अलग ही ख्याति प्राप्त की और देखते ही देखते द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) आज बहुत ही बड़े पैमाने पर प्रदर्शित होता है। जिसके आंकड़े लोगों को आश्चर्यचकित में डाल देते हैं।
Jump Ahed To
द कपिल शर्मा शो की टीआरपी
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) जब प्रसारित होता है तो टीवी की टीआरपी काफी बढ़ जाती है इसका अंदाजा बढ़ती हुई टीआरपी के जरिए पता चलता है। शो के पहले सीजन की बात करें तो यय सीजन K9 प्रोडक्शंस के साथ के साथ प्रसारित हुआ। इस शो ने अपनी एक अलग छवि छोड़ी है। यह शो पड़ोसियों के इर्द-गिर्द घूमता रहता है और लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है।
What is the release date of Kapil Sharma show? – Tweet This ?
23 April 2016
बॉलीवुड अभिनेता की एंट्री
इस शो की खासियत यह है कि इस शो में मशहूर बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की दुनिया में छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता जब अपना शो प्रसारित करते हैं या कोई मूवी को रिलीज करते हैं तो सबसे पहले द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आने का झुकाव दर्शाते हैं और वहां पर मेहमान के तौर पर जाकर उनके टीवी शो और आने वाले प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हैं। इतना ही नहीं बालीवुड सिलेब्स के द्वारा आने वाले समय में क्या प्लानिंग है और उनकी जो आने वाली मूवी है उसमें उनका क्या किरदार है उन सभी के बारे में बॉलीवुड अभिनेता इस शो के जरिए दर्शाते हैं।
कलाकारों के अभिनय से दर्शक लोट-पोट
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की बात करें तो इस शो में कई किरदार दिखाई देते हैं जिसमें सुमोना चक्रवर्ती, किकू शारदा, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक भारती सिंह और तमाम कलाकार एक पड़ोसी की भूमिका में नजर आते हैं और अपना-अपना अभिनय प्रस्तुत करते हैं। तमाम कलाकारों का अभिनय देखकर लोग अपनी हंसी को काबू में नहीं कर पाते हैं और वहां मौजूद सभी लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
the kapil sharma show season 3 producer
Ans. The first season of the show was produced by Sharma’s banner K9 Productions in association with Frames Productions while the second and third season is being jointly produced by Salman Khan Television and Banijay Asia with K9 Productions and TEAM (Triyambh Entertainment and Media) as the creative producers.
जज की भूमिका में छवी
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नवजोत सिंह सिद्धू पहले एक जज की भूमिका में दिखाई देते थे लेकिन वर्तमान में उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली है।अर्चना पूरन से भी अपनी इच्छा आप लोगों के दिलों पर इस कदर छोड़ रखी है की जनता उन्हें एक बेहतरीन जज के रूप में मानती है।
दर्शकों के लिए बन जाता है यादगार पल
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, विराट कोहली जैसे कई जाने-माने अभिनेता इस द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। जनता के दिलों में अपने आने वाले प्रोग्राम और प्रसारित होने वाली वेब सीरीज और टीवी में आने वाले अन्य प्रोग्राम के बारे में चर्चा करते हुए लोगों के साथ अपना एक बेहतरीन यादगार पल व्यतीत कर एवरग्रीन यादगार पल बिताएं है।
शौ से जुड़े जानकारी
आज के समय में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) कई टीआरपीयों को छू चुका है और इस शो का नाम काफी प्रचलित और मशहूर है।अगर बात करें ब्रॉडकास्ट चैनल की तो ब्रॉडकास्ट चैनल में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। कपिल शर्मा का फर्स्ट एपिसोड 29 दिसंबर 2018 को प्रसारित हुआ था ।
टीवी शो पर प्रसारण का समय
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में खुद प्रोड्यूसर थे और समय-समय पर टेलीविजन पर जानकारी साझा करते रहते हैं और अपने अभिनय से लोगों को हंसाते रहते हैं। द कपिल शर्मा शो का प्रसारण शनिवार एवं रविवार को 9:30 बजे होता है। इस टीवी शो में कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, कृष्णा अभिषेक इन्होंने अपनी भूमिका इस टीवी शो में निभाई है
ऐसा दिखता है दर्शको का अंदाज
कॉमेडी नाइट विद कपिल शो (The Kapil Sharma Show) लोगों को खूब पसंद आया था और इस शो ने कपिल शर्मा को मशहूर बना दिया। शो मे वह तरह-तरह के चुटकुलों से लोगों के चेहरों पर अलग ही भाव पैदा कर देते और उनके द्वारा शो में जो भी गाना गाया जाता था वह गाना एक अलग ही अंदाज में होता था। मौजूद दर्शक भी ऐसे माहौल पर स्टेज पर आने से अपने आप को नहीं रोक पाते हैं और जब स्टेज पर उन्हें बुलाया जाता है तो वह माहौल एक अलग ही अंदाज में दिखाई देता है । उनका शो (The Kapil Sharma Show) आज सर्वोच्च टीआरपी पर है।
आमदनी में स्थान
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में शर्मा ने फिल्मों में भी काम किया है वह टेलीविजन प्रस्तुत करने के साथ-साथ निर्माता भी है। आमदनी के बारे में बात करें तो उनकी आमदनी भी 11 वे स्थान पर है। ओरमेक्स मीडिया ने अपना एक बयान प्रसारित किया है कि 2016 में सबसे ज्यादा ख्याति प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की सूची में कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) का नाम सर्वोच्च है।
मध्यमवर्गीय परिवार से थे
2 अप्रैल 1981 को मशहूर अभिनेता शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। व्यवसाय के कारण मुंबई में ही अपना जीवन यापन करते थे। शुरुआत में उन्होंने कई संघर्ष किए हैं और पीसीओ में भी उन्होंने काम करने से अपने आप को पीछे नहीं रखा है। कपिल शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। जीवन में कई उतार-चढ़ाव आने के बाद उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया और आज दुनिया में उनका नाम हर कोई जानता है।
पढ़ाई को रखा निरंतर रखा जारी
अमृतसर में खालसा कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने जालंधर के अपीजय कॉलेज में ऑफ फाइन आर्ट में पढ़ाई की और श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जो कि वह भी अमृतसर में ही स्थित है वहां पर उन्होंने अपने पढ़ाई को निरंतर करते हुए स्नातक पूर्ण किया।
व्यक्तिगत जीवन संघर्ष
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में शर्मा ने व्यक्तिगत जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद अपने अभिनय को आगे बढ़ाया। लोगों के दिलों में अपने प्रति और अपनी कला के प्रति अलग ही रुझान पैदा किया। उन्होंने 2014 में पशुओं से अपने प्रेम को प्रदर्शित करने व मुंबई में स्थित सेवानिवृत्ति डॉगी जिसका नाम जंजीर था उसको गोद लिया।
NIFT Result 2023 : NIFT Result के परिणाम यहां जाकर स्कोर चेक करें
हाथियों को बचाने के लिए भी अपने पूरे प्रयास जारी करते हुए अभियान में शामिल हुए और उसकी वजह से उनके रीड की हड्डी में चोट भी लग चुकी थी। 12 दिसंबर 2018 को उन्होंने अमृतसर में गिनी से शादी की और उन्होंने मुंबई में शादी का रिसेप्शन भी दिया था जिसमें कई बॉलीवुड की हस्तियां और जाने-माने कलाकार उनके रिसेप्शन में पहुंचे।
10 लाख का इनाम
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2007 में प्रसारित हुआ था और उसमें उन्होंने अपने करियर की शुरुआत के साथ 10 लाख का इनाम अपने नाम किया। शर्मा ने पंजाबी शो मैं भी काम किया जिसका नाम था हंसते हंसाते रहो जोकि एक मशहूर टीवी चैनल MH1 पर प्रसारित किया गया था जिसके यादगार पल उन्होंने आज तक सहेजें हैं। उनके कैरियर में 10 लाख के इस इनाम से उनमें एक नया जोश आया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट के नहीं देखा।
इस सन में शर्मा को चुना ब्रांड एंबेसडर
2008 में उस्तादों का उस्ताद नामक एक शो प्रसारित हुआ था उसमें भी उन्होंने अपना अभिनय दिखाया और सोनी के कॉमेडी सर्कस सीजन 4 में भाग लेकर एक और स्थान लोगों के दिलों बसया । 2013 में खुद का शो कॉमेडी नाइट विद कपिल को शुरू किया और उसके बाद K9 के प्रोडक्शन के साथ कलर्स टीवी में प्रसारित किया जाने लगा। द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) टीआरपी में भी अन्य शौ के मुकाबले सर्वाधिक दर्ज की गई और 2014 में उन्हें लोकसभा के चुनाव में ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया।
ऐसा मिला मुकाम
2015 में करण जौहर ने उन्हें विशेष रूप से फिल्म फेयर को होस्ट करने का आग्रह किया। सीजन के सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग प्रस्तुत करता रहे जो कि 2014 में प्रसारित हुआ था। कौन बनेगा करोड़पति शो season 8 की शुरुआत हुई तो मेहमान के तौर पर उन्हें बुलाया गया। अनुपम खेर ने भी उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बताया। 23 अप्रैल 2016 सोनी चैनल पर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को शुरुआत किया गया जिसको लोगों का काफी रिस्पांस मिला और उस रिस्पांस की बदौलत उन्होंने आज वह मुकाम हासिल कर लिया है जहां पर कई लोग पहुंचने की इच्छा रखते हैं और आज उनका द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) काफी प्रचलित है।
फिल्मों में भी छोड़ी छाप
बॉलीवुड और टेलीविजन में अपनी सफलता प्राप्त होने के बाद उन्होंने एक बेहतरीन अभिनेता के साथ अपने आप को प्रस्तुत करने में सफल रहे। उनकी कई फिल्में भी प्रसारित हुई जिनमें उन्हें कहीं अवार्ड मिले हैं जैसे कि 2013 में cnn-ibn द्वारा बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड और 2012 में भारतीय टेलीविजन अकादमी अवार्ड 2014 में स्टार गिल्ड अवॉर्ड 2015 में सोनी गिल्ड अवार्ड और इसी प्रकार सन 2015 में इंडियन टेलिविजन एकेडमी अवॉर्ड दिया गया
विवादों में भी रहे
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के शर्मा ने 2016 में प्रधानमंत्री के संबंध में एक टेग किया गया था और उस संबंध में उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे साथ ही सरकार से उन्होंने कहा कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं और निरंतर टैक्स भरता रहता हूं। रिश्वत मांगने जैसे आरोप पर कई बयान और स्पष्टीकरण देने के बाद विवाद ठंडा हुआ।
आज भी प्रचलित है उनका यह बोल
हास्य के रूप में अपनी अलग ही छवि छोड़ने के बाद उनके कई चर्चित बोल भी काफी प्रचलित रहे हैं जो आज भी प्रचलित है जैसे कि ‘बाबाजी का थुलु’ यहां लोगों के दिलों में आज भी है और लोगों ने इसे काफी पसंद किया। इसके अलावा उनके कई ऐसे और भी बोल हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं जैसे कि-
- शो में जब पूछा गया कि आप यह बताएं कि सबसे पुराना जानवर इस पृथ्वी पर कौन है तो उनका उत्तर सुनकर सभी लोटपोट हो गए। शो में कहा की सबसे पुराना जानवर ज़ेबरा है जो कि सफेद और काले रंग का है और वह आज भी उसी कलर में है।
- प्रसारित टीवी शो (The Kapil Sharma Show) में उन्होंने दूसरा वाक्या यह भी बताया था कि मेरी मां बहुत ही मजाकिया है और वहां एक गांव से है ।आगे उन्होंने यह कहा कि उन्हें खुद के बारे में कोई पांच लाइन पता नहीं है उनका यह बोल भी काफी प्रचलित रहा।
- एक और वाक्य मशहूर है जिसमें उन्होंने कहा आजकल तुम क्या कर रहे हो तो आदमी ने उधर से जवाब दिया कि मैं पीएचडी कर रहा हूं। इस बात पर उन्होंने कहा कि अच्छा आप डॉक्टर हो तो आदमी ने जवाब दिया कि नहीं सर इसका पूरा अर्थ है पिज़्ज़ा होम डिलीवरी।
जानकारी कपिल शर्मा की
मशहूर अभिनेता का नाम – कपिल शर्मा है। उपनाम – टोनी और कप्पू । व्यवसाय – कॉमेडियन अभिनेता, गायक, निर्माता। ऊंचाई – 5 फीट 9 इंच। वजन 73 किलोग्राम और शारीरिक बनावट छाती 40 इंच, कमर 37 इंच बाइसेप्स 12 इंच है। उनकी आंखों का रंग काला, बालों का रंग काला, राशि मेष, नागरिकता भारती है। धर्म – हिंदू, पसंद – गीत गाना, पसंदीदा खाना राजमा चावल, आलू पराठा। पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार है और पसंदीदा कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी। पसंदीदा स्थान – लंदन, पसंदीदा रेस्टोरेंट – चक89 लंदन, पसंदीदा म्यूजिशियन – गुरुदास मान और सरदूल सिकंदर । वैवाहिक स्थिति – विवाहित, कुल कमाई 10 मिलियन डॉलर से अधिक ।