उज्जैन, कैलाश कृपा ।श्रीराम सभा एवं रणजीत हनुमान भक्त मंडल मंगलवार 29 दिसंबर को द्वितीय अष्टोत्तरसत सुंदरकांड़ पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
श्री रणजीत हनुमान मंदिर उन्हेल रोड़ उज्जैन पर यह आयोजन दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। भक्त मंडल के पं.रामचंद्र नायक के अनुसार सांय 6 बजे हर हर महादेव उद्घोष एवं महाआरती की जाएगी।