अल नासर (al-nassr FC) फुटबॉल क्लब से जुड़ेंगे रोनाल्डो, मिलियन पाउंड का मिला ऑफर

Spread the love

नई दिल्ली, कैलाश कृपा। रोनाल्डो मेसी अल नासर (al-nassr FC) फुटबॉल क्लब से जुड़ रहे हैं । जानकारी के अनुसार उनका 2022 के पूर्व उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है । 2022 में पुर्तगाल टीम की वर्ल्ड कप के क्वाटर फाइनल में बाहर हो गई थी लेकिन अब खबर यह आ रही है कि रोनाल्डो सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासर (al-nassr FC) से जुड़ने वाले हैं और उनके अनुसार कुछ परिवर्तन भी किए जा सकते हैं जिससे आने वाले समय मेेें फीफा वर्ल्ड कप के देशप्रेमियों को कुछ और नया परिवर्तन देखने को मिलने वाला है ।

आपको जानकर हैरानी होगी कि फुटबॉल के महान किक्रेटर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी का टिकट करोड़ों में एक बिजनेसमेन ने जीता है । खबर यह भी है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का 2022 फीफा वर्ल्ड कप कुछ ज्यादा खास नहीं गुजरा था उन्होंने 2022 के फीफा वर्ल्ड कप में बहुत मेहनत कि थी बावजूद उसके क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 2022 फीफा वर्ल्ड कप में निराशा हाथ लगी थी।

अल नासर (al-nassr FC) फुटबॉल क्लब से जुड़ेंगे रोनाल्डो,   मिलियन पाउंड का मिला ऑफर

टूट चुका था सपना

गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच हुआ था और उस मैच में 1-0 से हराकर आगे जाने का सपना टूट चुका था और इस वर्ल्ड कप में रोनाल्डो केवल एक ही घोल कर पाने में कामयाब हो पाएं । क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लोकप्रियता प्रचलित है और वहां मशहूर है । क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब अब पूरा नहीं हो सका जिसका उनके प्रशंसकों को बेहद ही अफसोस है और वे चाहते थे कि काश इस वर्ल्ड कप में वहां अपना अच्छा परफॉर्मेंस करके वर्ल्ड कप जीत सकते पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह सपना अधूरा रह गया और उनके प्रशंसकों को निराश होना पड़ा।

Al-Nassr FC के साथ जुड़े

मैनचेस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड कप 2022 से पहले उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट जारी रखा हुआ था जो कि अब उन्होंने तोड़ दिया है अब यहां खबर पर पक्की मुहर लगती नजर आ रही है कि सऊदी अरब के फुलबॉल क्लब अल नस्र (Al-Nassr FC) के साथ जुड़े हैं । जल्द ही एक नया कॉन्ट्रैक्ट होने वाला है और वहां कॉन्ट्रैक्ट बहुत ही जल्द साइन करने वाले हैं इस कॉन्ट्रैक्ट को साल 2023 से 2025 तक के लिए साइन किया जा रहा है । रोनाल्डो को लगभग प्रति सीजन फीस भी भी ज्यादा है।

Satish Kaushik (सतीश कौशिक) हमेशा याद आएंगे –  अमित शाह

इतने मिलिनयन पाउंड की फीस ऑफर

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रोनाल्डो के प्रति सीजन लगभग 173 मिलन पाउंड की फीस आफर की है। फुटबॉल का इतिहास बताता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर है और उन्होंने अपने जीवन काल के इतिहास में अब तक के कुल 1141 मैच खेल चुके हुए हैं जिसमें उन्होंने अभी तक जितने भी गोल किए हैं वह गोल लगभग 819 है उन्होंने अपने कैरियर में अपने कार्य को प्राथमिकता देते हुए गोल पर सर्वाधिक ध्यान केंद्रित किया है और उनके इस समर्पण की बदौलत ही आज वह इस मुकाम पर हैं ।

al nassr fc

आज उनका दुनिया में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल में से नाम लिया जाता है । उनके करियर में उन्होंने एक विशेष गोल जोकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबॉलर जोसेफ बीकन को जो वह फुटबाल में एक महान खिलाड़ी है उनको भी उन्होंने पछाड़ दिया और काफी उनसे आगे निकल चुके थे ।

Q. Al Nassr FC owner

Ans. In addition to the Al-Ja’ba brothers, Ali and Al-Owais. Prince Abdul Rahman bin Saud Al Saud became the head of Al-Nassr, he spent more than 39 years as the president for 3 stints till his death

Q. Al-nassr fc matches

Ans. Al Nassr FC latest matches, scores and upcoming fixtures ; Saturday, August 27, 2022. Al Nassr FC. 1 – 0. Al-Wehda ; Saturday, September 3, 2022

2.6 मिलियन डॉलर का टिकिट बिका

अपने देश पुर्तगाल की तरफ से उन्होंने अब तक कई मैच खेले हुए हैं और उनमें से अधिकांश संख्या में उन्होंने सर्वाधिक गोल और जीतने का दर्जा प्राप्त किया है जिसमें से उन्होंने अब तक कुल लगभग 193 मैच खेले हैं और 118 गोल अपने देश पुर्तगाल को प्रदान करवाएं हैं । वर्तमान में रोनाल्डो का टिकट का आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उनका जो टिकट बिका है वह 2.6 मिलियन डॉलर का है जो कि भारत में यह 21.2 करोड़ रूपए के लगभग में बिका है ।

नए साल पर शेयर किया था इमोशनल पोस्ट

लियोनेल मेसी ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए कहां के भले ही 2 फुटबालों के बीच यह एक दोस्ताना मैच हो रहा है लेकिन आज के समय मेसी और रोनाल्डो को देखने के लिए फैंस में काफी उत्साह देखने को मिलता है और उनके उत्साह को देखते हुए यहां कहा जा सकता है कि फैंस उनके इस मैच को देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं ।

ड्रेसिंग रूम में जाने का मिलेगा मौका

बियोंड इमेजिनेशन टिकट के लिए विजेता की बोली लगाने वाले मुसरफ अल-गामदी विनर सेरेमनी में शामिल होंगे और उन्हें वहां पर ड्रेसिंग रूम में जाने का भी मौका भी मिलेगा जहां पर वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी से मुलाकात कर सकेंगे हालांकि नीलामी से मिलने वाला राजस्व चैरिटी में जाएगा । मेसी के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन का स्वामित्व कतर गवर्नमेंट के पास है ।