कोषालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने कहार को महाकाल की तस्वीर भेंट की
उज्जैन, कैलाश कृपा। जिला कोषालय में 38 वर्ष सेवा देकर सेवा निवृत्ति हुए कहारकोषालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने कहार को महाकाल की तस्वीर भेंट की उज्जैन। जिला कोषालय के दफत्तरी पद से 38 वर्ष की बेदाग सेवा से सेवानिवृत्ति पर समस्त कोषालय अधिकारी कर्मचारीयों ने रामदीन कहार को महाकाल की तस्वीर भेंट कर बधाई दी व उज्वल भविष्य की कामना।
जिला कोषालय से दफत्तरी पद से सेवानिवृत्त हुए रामदीन कहार की कोषालय में 38 वर्ष की नौकरी से सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला कोषालय अधिकारी डीके चौरसिया व अतिरिक्त कोषालय अधिकारी सुरेन्द्र भामर ने उद्भोदन में रामदीन कहार की 38 वर्षो की बेदाग नौकरी की तारीफ की व सभी कर्मचारीयों का समय पर आफिस आना व काम के प्रति सजग रहना रामदीन जी के कार्यकाल से सिखना चाहिए बताया।
मप्र के विक्रम अवार्डी श्रीवास्तव मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष निर्वाचित
कार्यक्रम में उपस्थित सहा. कोषालय प्रमिला रायकवार, एलएन मकवाना, बीएस रणावत व मंजु सिंघल, मनोहर रोचवानी रहें व कोषालय के समस्त कर्मचारीयों ने मिल कर बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट कर कार्यक्रम का अभार सोनु भताने व निर्मल मिणा ने व्यक्त किया।