नई दिल्ली, कैलाश कृपा । NIFT Result 2023 के परिणाम जारी हो चुके है जिसे चेक करने के लिए आपको वेबसाइट पोर्टल Nift पर जाना होगा। Nift के वेबसाइट पोर्टल Niftadmissions.In पर नीचे लिंक दी है उस लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं ।
Jump Ahed To
NIFT Result 2023 : पोर्टल पर विजिट करें
NIFT Result 2023 के लिए जो उम्मीदवार उपस्थित हुए उनको अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए क्रमश: दो लिंक दी जा रही है जो कि nift.ac.in है और niftadmissions.in है । इन दोनों लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करके पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं और यहां से आसानी से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
Satish Kaushik (सतीश कौशिक) हमेशा याद आएंगे – अमित शाह
NIFT Result 2023 को लेकर उम्मीदवारों का उत्साह
NIFT GAT 2023 की परीक्षा फरवरी माह की 5 तारीख और 19 तारीख को आयोजित की गई थी जिसमें उम्मीदवारों को काफी उत्साह देखा गया था। परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा थी और अब उम्मीदवारों की मेहनत का परिणाम अब उन्हें मिलने वाला है ।
NIFT Result 2023 : उत्तर कुंजी
NIFT Result 2023 : संस्थान द्वारा उम्मीदवारों के लिए 24 फरवरी को अंतिम कुंजी प्रकाशित की गई थी जिसमें यदि किसी भी उम्मीदवारों को कोई आपत्ति थी तो उसके लिए संस्थान द्वारा उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठाने का अवसर दिया गया था जिसके अनुसार कई चुनोतियों सामने आई थी वह इसके और अन्य भी चुनौतियों थी जिनको समाप्त करने के बाद एक अंतिम उत्तर कुंजी परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया पुरी की जाएगी ।
जानें कैसे चेक करें NIFT 2022 Result, यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं। स्टेप 2: होम पेज पर एडमिशन टैब पर क्लिक करें। स्टेप 4: अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें। स्टेप 5: स्क्रीन पर ‘NIFT Result 2022′ खुल जाएगा।
लिंक पर क्लिक करें-
NIFT पोर्टल पर वर्तमान में लोड ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NIFT GAT परिणाम घोषित किया गया है । जानकारी के अनुसार संस्थान द्वारा अभी NIFT पोर्टल पर कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है । छात्रों द्वारा यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने संस्थान के वेबसाइट पोर्टल पर जाकर अपना परिणाम प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहा लेकिन उपरोक्त कोशिश करने के बाद भी उनके परिणाम डाउनलोडन नहीं हो सके और उनको निराशा हाथ लगी । वर्तमान में वेबसाइट पर लोड ज्यादा होने के कारण साइट बहुत ज्यादा डाउन हो चुकी है उसी कारण कई विद्यार्थी अपना परिणाम प्राप्त नहीं कर सके हैं यह भी एक कारण देखने को मिला है ।
एनआईएफटी रिजल्ट 2023 लिंक (Nift Result 2023 Link)
Nift Result 2023 के परिणामों की जांच करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फोलो करें
- एनआईएफटी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको प्रवेश परिक्षा 2023 का परिणाम से संबंधित लिंक को ढूंढे।
- लिंक को ढूंढने के बाद यूजी (UG) परीक्षा परिणाम लिंक का चयन करें।
- यूजी परीक्षा पिरणाम लिंक का चयन करने के उपरांत क्रमश: रोल नम्बर, डीओबी और एप्लीकेशन नम्बर भरकर सबमिट करें।
- यह प्रकि्रया पूर्ण करने के बाद उसे पीडीएम के रूप में प्राप्त करके सेव कर लें।