Mango Beauty Tips: आम खाने में स्वादिष्ट होते हैं और यह त्वचा की चमक को बढ़ाने में सहायक रहता है। यदि आप भी अपनी त्वचा की चमक को और बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहां पर बेहतरी टीप बताई जाएगी जिससे आप अपनी त्वचा की चमक को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
Mango Beauty Tips राज जाने
Mango Beauty Secrets: आम का इंतजार लोग पूरे साल करते रहते हैं और जिस मौसम में आम आता है उसी समय से आम की डीमांड भी ज्यादा रहती है। गर्मी में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन जब बात आम की आती है तो सभी के चेहरे खिलखिलाने लग जाते हैं।
यह भी पढ़े : युवाओं में तेजी से बढ़ रही है हार्ट अटैक की समस्या, आईजीआईएमएस करेगा इसकी रिसर्च
यह स्वादिष्ट फल के साथ साथ त्वचा के लिए भी बहुत ज्यादा उपयोगी है। फ्रूट स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देता है। आम से फेस पैक, फेस मास्क, हेयर मास्क को बनाने की प्रक्रिया आसानी से पूर्ण की जा सकती है ।इसके उपयोग से एक्सफोलिएशन, डेड स्किन निकालना और त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद होती है। आईए जानते हैं इसके प्रयोग के बार में
Mango Face Mask
एक ब्लेंडर में एक पके आम का गूदा, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और कुछ बूंदे गुलाब जल की डाल कर तैयारी पूर्ण करें। इसके बाद चेहरे व गर्दन पर लगभग 20 मिनट के लिए लगाकर कुछ देर के लिए रखें। इसके बाद स्कीन पर लगे इस पेक को धो ले। यह त्वचा को पोषण और हाइड्रेट करने में मदद करेगा और आपको इससे फायदा होगा।
Mango Hair Mask
इसको इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बादाम का तेल, नारियल तेल या ऑलिव ऑयल जो भी हेयर ऑयल का उपयोग कर रहे हो उसे इस्तेमाल करें। इसके बाद इसमें एक पके आम का गुदा मैश करके अच्छे से मिलाए कुछ देर के लिए और इस पेस्ट को बालों में लगा सकते हैं।
जब इसे बालों में लगा ले तो इसे करीब आधे घंटे तक बालों में लगे रहने दे और उसके बाद बालों को अच्छे से धो लीजिए। इससे आपके बालों में आसानी से चमक और नमी आ जाएगी जिससे आपके बाल काफी अच्छे और सुंदर दिखाई देंगे।
Mango For Eyes
किसी वजह से आपकी आखों में भारीपन लगता हो तो इस स्थिति में आम की स्लाइस का उपयोग कर सकते हैं। आम के स्लाइस करके उसे ठंडा करने की प्रक्रिया को पूर्ण करें । जब वह थोड़ा ठंडा हो जाए तब उन स्लाइस को आंखो पर रख लें और आधे घंटे बाद अच्छे से मुंह को धो लीजिए इससे आपकी आँखों में ठंकड और एक अलग प्रकार की राहत मिलेगी।