jac jharkhand board class 10th result Out: जैक बोर्ड मैट्रिक में 95 फ़ीसदी बच्चे सफल, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Spread the love

jac jharkhand board class 10th result and 12th result: जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं जिसमें 95 फ़ीसदी बच्चे ने सफलता हासिल की है । यह देखकर बच्चों में हर्ष और उत्साह का माहौल अलग ही दिख रहा है। वे अपने रिजल्ट को अपने परिचित और शुभचिंतकों को बताकर अपनी खुशी को जाहिर कर रहे हैं।

jac jharkhand board class 10th result:

Jharkhand Board Result के परिणाम बहुत ही अच्छे आए हैं। जिन छात्रों ने जैक मैट्रिक परीक्षा 2023 में भाग लिया है वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर डाउनलोट कर सकते हैं। बच्चों ने अपनी सफलता का परचम फहराते हुए बोर्ड मैट्रिक में 95 फ़ीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है।

मैट्रिक परीक्षा में सफलता के आंकड़े

jharkhand board result jac 12th result में राज्यभर से मैट्रिक परीक्षा में 4,27,294 परीक्षार्थी शामिल होकर लगभग 4,07,559 सफलता प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया है। मैट्रिक में 66.23 फीसदी छात्र फर्स्ट डिविजन, 31.05 फ़ीसदी सेकंड डिविजन और 2.72% थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

jharkhand jac board result यहां चेक करें

Jharkhand Board Result में जिन छात्र छात्राओं ने जैक मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लिया वे छात्र छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में jharkhand jac board result के परिणाम जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़े – UP Board Result 2023 की आई New अपडेट

jac 12th result में दिव्या बनी टॉपर

jharkhand board result jac 12th result का रिजल्ट जारी हुआ है उसमें 12वीं की दिव्या टॉपर बनीं है। मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो चुका है वहां पर जाकर छात्र छात्राएं अपना रिजल्द आसानी से देख सकते हैं और नीचे दी गई लिंक पर जाकर आसानी से रिजल्ट को देख सकते हैं।

jac jharkhand board class 10th result out:

Jharkhand Board Result

Clicker Here to Open Website

रिजल्ट से जुड़ी 10 बातें

  1. मैट्रिक में कुल 95.38 और इंटर साइंस में 81.45 प्रतिशत का परिणाम रहा।
  2. 95.54 प्रतिशत छात्राओं और 95.19 प्रतिशत छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है।
  3. इंटरमीडिएट साइंस में उतीर्ण का प्रतिशत 82.87 है और छात्राओं का 78 रहा है।
  4. आधिकारिक वेबसाइट पर यह परिणाम को आसानी से देख सकते हैं।
  5. दिव्या कुमारी रामगढ़ के जीएम हाई स्कूल की छात्रा है जो कि टॉपर बनी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल्द रिलीज होने वाली है बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर बनने वाली फिल्म, लेटेस्ट अपडेट आई सामने