स्नेह भरी गर्माहट का अहसास कराने की पहल

Spread the love

संस्था गीताश्रीधर ने जरूरतमंद बुजुर्गों को कम्बल वितरित किए


उज्जैन, कैलाश कृपा। संस्था गीताश्रीधर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान उज्जैन के सचिव रूपेश काबरा के अनुसार जिन वृद्धजनों की उपेक्षा उनकी संतानों ने की है, उनके प्रति नैतिक दायित्व निभाते हुए हम अपनी उनकी संतान बनकर उन्हें आत्मीयता, स्नेह व सम्मान प्रदान करें।

इसी तारतम्य में अपनी संतानों की उपेक्षा का सामना कर रहे बुजुर्गों को स्नेह भरी गर्माहट का अहसास कराने हेतु संस्था गीताश्रीधर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान उज्जैन के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा नगर में जरूरतमंद बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनका शुभाशीष लेकर कुशलक्षेम जाना और उन्हें कम्बल वितरित किए गए।

पर्यावरण संरक्षण और सायकल को बढ़ावा देने के लिए हुई सायकल रेस
इस अवसर पर रूपेश काबरा, विकास जैन, प्रकाश मालवीय, सचिन परिहार, सदाम शाह, कमलकिशोर गुप्ता, पीयूष काबरा, अंशुल शर्मा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी लोकेश जैन ने दी।