अनुभूति का सम्मान, कोरोना काल में 200 दिनों के लिए गाने का किया था प्रदर्शन

Spread the love

उज्जैन, कैलाश कृपा । उज्जैन में वीर सपूत गजेंद्रो सुर्वे के सोलहवें बलिदान दिवस के अवसर पर नगर निगम और शहीद स्मृति मंच द्वारा पुष्पांजलि और राष्ट्रीय गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर, कोरु युग के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार 200 से अधिक दिनों तक गाने की प्रस्तुति के लिए उपस्थित अतिथियों द्वारा अनुभूति शर्मा को सम्मानित किया गया।

कोरोना काल में 200 दिनों तक गीतों की प्रस्तुति देने वाली अनुभूति का सम्मान

बैरवा समाज की राष्ट्रीय चितंन सभा उज्जैन में

इस शो में जीटीवी अंताक्षरी के विजेता ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, अनामिका शर्मा, अनुभूति शर्मा और सोनिया जोशी ने देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिवारों और कोरोना वारियर्स को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। तराना के विधायक महेश परमार, सोनू गहलोत, महेंद्र सिंह ब्यास, रवि राय, अनिल चंदेल, अंजू जाटवा, माया राजेश त्रिवेदी, शेफाली राव, मनोज गर्वाल, महेंद्र कर्वे, हरदयाल सिंह ठाकुर, सत्यनारायण चौहान, शिवेंद्र तिवारी, भरत शंकर जोशी , राजेश बोराना, आज़म शेख, रवि भदोरिया और बड़ी संख्या में देशभक्त उपस्थित थे।