उज्जैन, कैलाश कृपा । विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में एडवांस कॉलेज की वर्ष 2019 की बीसीए संकाय में टॉप करने वाली छात्रा मोनिका जोशी को महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया उनकी इस सफलता पर एडवांस कॉलेज के सभी प्राध्यापकों एवं उनके मित्र, परिजनों ने बधाईयां दी ।
अंतर्राष्ट्रीय व्यंग्य संकलन में उज्जैन के बारह व्यंग्यकार सम्मिलित
मोनिका ने कहा की उनकी इस सफलता में एडवांस कॉलेज के प्रोफेसर लोकेश राठौर सर एवं परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, मोनिका ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इससे भी बेहतर परिणाम देने की बात कही । 2019 में उन्होंने पुरे विक्रम परिक्षेत्र में टॉप किया था ।