उज्जैन, कैलाश कृपा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ८ दिवसीय एडवांस हेयर स्टाइल वर्कशॉप उज्जैन शहर में होटल गंगा पैलेस पर आयोजित किया गया। वर्कशॉप को मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती शैली चौबे एवं फेमस सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट एवं ईवेन्ट आर्गेनाईजर प्रिंस पंवार द्वारा किया गया। एडवांस मास्टर क्लासेस वर्कशॉप में प्रशिक्षण मुम्बई की प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट एवं यू ट्यूबर सुश्री लक्ष्मी जोशी द्वारा दिया गया।
501 मंगल कलशों के पूजन के साथ हुई श्री राम मारुति महायज्ञ की शुरूआत
उज्जैन जिले की प्रमुख ब्यूटीशियनों द्वारा भाग लिया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वर्कशॉप हेतु मेट्रो सिटीज नहीं जा पाते हैं, हमें अपने शहर में उच्चस्तर का प्रशिक्षण श्रीमती शैली चौबे के प्रयासों से प्राप्त हुआ है। शैली मेम से हमारा आग्रह रहेगा कि वह आगे भी ऐसे एडवांस वर्कशॉप एवं सेमीनार का आयोजन कराएं, जिससे कि हमें अपने शहर में ही उच्चस्तर का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकें।