नई दिल्ली, कैलाश कृपा। बागेश्वर धाम के पंडित Dhirendra Krishna Shastri लगातार सुर्खियाें में बने रहते हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पर बहुत जल्द आने वाले समय में फिल्म बनाई जाएगी। इस फिल्म को अभय प्रताप सिंह बनाएंगे। बाबा बागेश्वर धाम पर हर रोज नए ट्वीट होते रहते हैं और कुछ दिन पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह गाना गाती नजर आई।
फिल्ममेकर अभय प्रताप सिंह ने फिल्म का ऐलान कर दिया है और इस फिल्म पर कार्य भी चालु हो चुका है। इस फिल्म को जारी करने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था और अब नई फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यह फिल्म जल्द ही बन जाएगी और दर्शक जल्द ही इसे देख पाएंगे ।
यह भी पढ़े – सुपरस्टार एनटीआर30 के टाइटल की हुई घोषणा, एनटीआर जूनियर दिखे अल्फा मैन की तरह
बागेश्वर धाम की दिव्य और अदभुत शक्तियों से सभी परिचित है और उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं जिसमें वह श्रद्धालु की समस्या को जानकर उनका निराकरण उन्हें बता देते हैं। बहुत ही कम समय में Bageshwar Baba का नाम सभी जगह प्रसिद्ध हो चुका है । ऐसे में फिल्म मेकर ने ऐलान करते हुए फिल्म को बनाने की पुष्टी करते हुए कार्य शुरू कर दिया है। ट्वीटर पर भी इस संबंध में ट्वीट किया गया है।
यह रहेगा नाम
नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब ‘द बागेश्वर सरकार’ बनाने की तैयारियां शुरू कर चुकी है। फिल्म के Director Vinod Tiwari रहेंगे। फिल्म को अनेक भाषाओं में जारी करने पर भी विचार हो चुका है। फिल्म के निर्देशक ने इससे पहले ‘द कन्वर्जन’ फिल्म को बनाया था। फिल्म में Dhirendra Krishna Maharaj के संघर्ष और उन्होंने अपने जीवन में निरंतर प्रयास करते हुए किस प्रकार प्रसिद्ध हुए इसके बारे में बताया जाएगा और फिल्म का नाम ‘The Bageshwar Sarkar’ रखा गया है।
यह है बनाने का उद्देश्य
लोगों की अपार प्रेम को देखते हुए निर्देशक ने फिल्म The Bageshwar Sarkar’ बनाने का निर्णय लिया है। यह फिल्म Dhirendra Krishna Shastri के जीवन पर आधारित बायोपिक रहेगी। निर्देशक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बागेश्वर महाराज देश-विदेश में सनातन धर्म के लोगों को आपस में एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि एक अदभुत और विश्वसनीय बात है। सभी की भावना और आस्था को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फिल्म बनाने का निर्णय लिया है।
किस तारीख को होगी रिलीज
Bageshwa Maharaj महाराज देश-विदेश में सनातन धर्म की अलख निरंतर जगाते रहते हैं और सभी को एकता के सूत्र में बांधने और भाईचारे के साथ रहने की बात करते हैं जो कि बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा कि अगर यह फिल्म बनती है तो सभी बाबा के जीवन संघर्ष के बारे में जान सकेंगे। फिल्म कब रिलीज होगी इसका अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इस पर कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही शुटिंग भी शुरू होने वाली है।