उज्जैन, कैलाश कृपा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमा जोशी का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रमोद अर्गल व संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष एमआर मंसूरी के नेतृत्व में एवं बीपीएम किरण मंडलोई की विशेष उपस्थिति में शाल, श्रीफल देकर माला पहनाकर मिठाई खिलाई तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया।
पर्यावरण संरक्षण और सायकल को बढ़ावा देने के लिए हुई सायकल रेस
संचालन इरशाद खान ने किया एवं आभार हमीद खान ने माना। इस अवसर पर सपना गुर्जर, पूजा दिया, महेन्द्रसिंह राजपूत, जगदीश अजमेरी, एमडी अहिरवार, रेखा सांखला, बबीता कतिया, विजय घोलघटे, सीमा सेन, सुशीला चौहान आदि मौजूद रहे।