2000 Rs Note Deposite करने से पहले कुछ नियमों का ध्यान अवश्य रखें नहीं तो आपको आने वाले समय में कुछ समस्याएं हो सकती है और हो सकता है इनकम टैक्स का नोटिस भी आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकता है।
रिजर्व बैंक ने बीते दिनों एलान किया था कि वो 2000 को बाहर कर रहा है और काफी समय से उसके संकेत बैंक द्वारा ग्राहकों को यह नोट नहीं दिए जाने के माध्यम से संकेत दे दिया था। 30 सितंबर तक इन नोटों को बाहर किया जाने का टार्गेट रखा है।
बैंकों में जाकर अपने 2000 रुपए को बदलकर उन्हें बैंक में जमा अपने सहुलियत के हिसाब से कर सकते हैं। इसके लिए बैंक द्वारा पुरी पर्याप्त सुविधाएं दी रही हैं। हालांकि अभी बहुत ही लम्बी लम्बी लाईन लग सकती है लेकिन इसकी बदलने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। बस कुछ नियमों का ध्यान रखना आवश्यक है।
2000 Rs Note deposite व exchange करने की अवधि
2000 Rs Note Deposite करने की अवधि 30 सितंबर तक की है। आपके पास यदि यह नोट है तो इन्हें तुरन्त बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं जो कुछ समय ही समय में पूर्ण हो जाएगा इसके लिए आपको अन्य फार्मेलिटिस को पुरा करने के लिए नहीं किया जाएगा।
2000 Rs. Not Deposite Limit यह रहेगी
2000 Rs Note Deposite करने की लिमिट भी निश्चित की गई है। अत: यदि आप बैंक जाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बैंक में एक बार में 2000 रुपए के सिर्फ 10 नोट को ही बदलने की छूट रहेगी और इसके जमा करने के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है।
इस नियम का ध्यान रखकर नोटिस से बचे
अगर आपने 2000 Rs Note Deposite कराने में इस नियम का ध्यान नहीं रखा है तो आपके लिए परेशानी का सबक बन सकता है और आपको नई मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि यदि किसी व्यक्ति के एक या ज्यादा सेविंग्स बैंक खाते में एक साल में 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा कैश जमा करने की प्रक्रिया पुरी की गई है तो बैंक यह जानकारी इनकम टैक्स विभाग को प्रेषित कर उन्हें सूचित करता है।
ऐसे समय में आपको इनकम टैक्स विभाग नोटिस भेजकर आय का स्रोत लेकर जांच बिठा सकता है और आपको यह नई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
अर्थशास्त्र के प्रोफेसर वरुण सिंह ने जानकारी दी इससे रियल एस्टेट और सोने जैसी महंगी चीज़ों की मांग में और ज्यादा असर देखने को मिलेगा । 2000 जिनके पास हैं वह गहनों और जमीन उन पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं। 2016 में हुए नोटबंदी में भी इस तरह के हाल देखने को मिले थे।
इसलिए की नोट की छपाई बंद
आरबीआई के अनुसार, 2000 रुपये के नोट 2019 से छापना बंद हो गए थे। इन नोटों को बंद करने के निर्णय पर आरबीआई ने कहा कि पैदा हुई ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस प्रक्रिया को पूर्ण किया गया था। केंद्रीय बैंक ने कहा कि ये बाजार में अन्य नोट पर्याप्त मात्रा में आ जाने के बाद उद्देश्य पुरा हो चुका था। इसी वजह से इन नोटों को छापने से बंद कर दिया था।