उज्जैन, कैलाश कृपा । भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन रजि. के उज्जैन जिला उपाध्यक्ष एवं गुजराती युवा संघ के ग्रुप एडमिन समाजसेवी, सहज सरल एवं मिलनसार और समाज के लिए पूर्ण निष्ठाभाव से समर्पित आदरणीय भाई श्री दिनेश जी प्रजापति को 15 फरवरी 2021 सोमवार को जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन परिवार, समस्त स्नेहजनों और इष्ट मित्रों की ओर से शुभकामनाएं देते हुए इनके कार्यों को सराहा और ऐसे ही निरन्तर कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
भारतीय प्रजापति समाज के हसमुख, मिलनसार और समाज के लिए समर्पित रहने वाले ग्राम बमोरा स्थित भाई श्री दिनेश जी प्रजापति का 15 फरवरी 2021 सोमवार को जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर सभी मित्रों ने उन्हें जन्मदिन के पहले ही शुभकमनाएं देते हुए और समाज के प्रति उनके इस समर्पित भाव को देखते हुए उन्हें जीवन में और आगे बढ़ने की शुभकामना दी।
बीपीएचओ के प्रदेश प्रमुख मुकेश प्रजापति को स्नेहजनो ने दी जन्मदिन की बधाई
अपनी दिनभर की व्यसततम दिनचर्या के बावजूद भी भाई श्री दिनेश जी प्रजापति जी समाज के हर कार्य में आगे बढ़-चढ़ कर अपनी पूर्ण भागीदारी देते है। श्री दिनेश जी प्रजापति समाज के लिए समय-समय पर अपने इष्ट मित्रों व भाई बंधुओं से समय-समय पर मिलते रहते हैं और समाज के प्रति अपना भाव जाहिर करते हुए कहते हैं कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए जीतना भी हो सकेगा उसके लिए मैं हमेशा अपना योगदान देता रहुंगा ।
श्री दिनेश जी प्रजापति के इस योगदान को देखते हुए भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन रजि. की ओर से उन्हें जिला उपाध्यक्ष का पद भी दिया गया और उनके कार्यों और समाज के प्रति समर्पित भाव को सराहते हुए कहा बाबा महाकाल का आशिर्वाद सदा ही आप पर ऐसे ही बना रहे।