बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कन्या पूजन

Spread the love

उज्जैन, कैलाश कृपा । मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद के लक्ष्मीकांत अंधेरिया ने बताया कि 31 दिसंबर बैरवा दिवस पर आयोजित दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ भाजपा अजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री व संस्थापक अध्यक्ष मुकेश टटवाल के द्वारा कन्या पूजन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत बालीनाथजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कन्या पूजन

इस अवसर पर मुकेश टटवाल ने कहा कि संस्था द्वारा विगत 21 वर्षों से अधिक समय से 31 दिसंबर बैरवा दिवस पर बच्चों व महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं जिसमें खेल महोत्सव, सम्मेलन, विचार गोष्ठी आयोजित की जाती रही है।

उज्‍जैन महंत बालीनाथ सरस्‍वती के सान्निध्‍य में सवाई माधौपुर में प्रथम बार संत बालीनाथ जयंती समारोह

इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते केवल दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतीक रूप से कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही बालक-बालिकाओं के लिए निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जो प्रतियोगियों को उनके घर से ही करना है। साथ ही समाज के युवाओं को 31 दिसंबर के महत्व के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत संध्यापुरी महाराज व नागरिकगण उपस्थित थे। संचालन आरतीसिंह ने किया एवं आभार भगवानदास गिरी ने माना।