उज्जैन, कैलाश कृपा। कोरोनाकाल में जनता की सेवा में अग्रणी रहे उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया का सम्मान भाजपा केशवनगर मंडल द्वारा किया गया।
केशवनगर मंडल के जितेन्द्र कृपलानी के अनुसार एक सर्वे के अनुसार लॉकडाउन के दौरान आमजन को सर्वाधिक सहायता मुहैया कराने वाले सांसदों में पूरे देश में उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर वरिष्ठ नेता प्रभुलाल जाटवा, राजेन्द्र झालानी, भगवानदास गिरी, राजकुमार बंशीवाल, जितेन्द्र कृपलानी, संतोष कोलवाल, धर्मेन्द्र बरूआ, घनश्याम राठौर, सुरेन्द्र मेहर, ममता बैंडवाल, कैलाश प्रजापत, दीपक बेलानी, पियूष ललावत, राखी श्रीवास, रिंकू बेलानी, प्रेमलता बैंडवाल, ज्योति स्वामी, कृष्णा पाटन, सुकृति व्यास, राहुल डागर, कुणाल दादवानी, कपिल पोरवाल, दीपक सोलंकी, अशोक वर्मा, हिमांशु हनोतिया, नितीन मेहर, हितेश ललावत, प्रितीश यादव आदि ने सांसद फिरोजिया का अभिनंदन किया।
अब 181 कॉल पर मिलेगी घर बैठे आय और जाती प्रमाण पत्र की सुविधा
साथ ही मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा लव जिहाद पर लाये अध्यादेश को लेकर भी सांसद को बधाई प्रेषित की। सांसद फिरोजिया ने भी लव जिहाद के संबंध में गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।