भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
उज्जैन, कैलाश कृपा। दो दिन के भोपाल प्रवास के दौरान भारत एवं स्काउट गाइड मध्यप्रदेश के मुख्य राज्य आयुक्त व उज्जैन-उत्तर (मध्यप्रदेश) के लोकप्रिय विधायक, पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन श्री पारस चन्द्र जैन जी ने श्री रमेश शर्मा, श्री राजीव जैन (सहायक राज्य आयुक्त, स्काउट), श्री बी.एल. शर्मा, श्री हरिदत्त शर्मा, उपाध्याय मेडम एवं सचिव श्री अशोक जनवदे जी की उपस्थिति में कर्मचारियों के सभी लम्बित प्रकरण, ऑडिट, पत्रिका का नियमित प्रकाशन, शासन से मिलने वाले अनुदान में से 90 प्रतिशत संविदा कर्मचारियों के वेतन का भुगतान, वर्ष 2018 से छठवें तथा सातवें वेतनमान को लागू करने व अन्य विषयों पर सख्ती से समय सीमा में कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देश दिए गए।
पूर्व छात्र सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने साझा किये छात्र जीवन के अनुभव
भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसके तहत श्री पारस चन्द्र जैन जी ने श्री रमेश शर्मा, श्री राजीव जैन, श्री हरिदत्त शर्मा, श्री बी.एल. शर्मा, उपाध्याय जी आदि के साथ आयुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत जी व स्कूल शिक्षा आयुक्त श्रीमती कियावत के निवास पर चाय के दौरान भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के विषय को लेकर पत्र लिखकर दिया और गंभीर चर्चा की। चर्चा में श्री एवं श्रीमती कियावत जी ने श्री जैन के साथ गए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वे भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के सभी विषयों पर सहयोग करते हुए विषय विशेष में मध्यप्रदेश शासन को भी पत्र लिखेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों से व्यक्तिगत स्तर पर चर्चा कर प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बताए गए विषय में निर्णय करवाने की कोशिश करेंगे।
तत्पश्चात श्री पारस चन्द्र जैन के साथ प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस जी से भी मिला और चर्चा की। मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक बहुत प्रभावशाली व सकारात्मक रही। 40 मिनिट की मीटिंग में मुख्य सचिव ने भी टीप के साथ प्रकरण को आगे बढ़ाया और आश्वासन भी दिया। इसी के साथ श्री रमेश शर्मा जी द्वारा माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा व मुख्य सचिव को सभी ज़िलों में भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश को भूमि आवंटन हेतु पत्र दिया गया।
माननीय मंत्री जी को लम्बित अनुदान हेतु भी पत्र प्रस्तुत किया ताकि उसका निराकरण शीघ्र हो सके। दो दिन की इस धुआँधार कार्यशैली के लिए विशेष रूप से श्री पारस चन्द्र जैन जी एवं श्री रमेश शर्मा जी की सभी ने तारीफ की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।