BSNL नया घर वापसी प्लान लेकर आई

Spread the love

नई दिल्ली, कैलाश कृपा। 2021 की शुरुआत सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों को दोबारा वापस बुला रही है। इसी योजना के तहत BSNL नया घर वापसी प्लान लेकर आई है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहद कम कीमत पर शानदार ऑफर्स दे रही है।
टेक साइट telecomtalk के अनुसार घर वापसी प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 100 मुफ्त SMS की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि ग्राहक इस प्लान में अपने परिवार के लोगों को जोड़ नहीं पाएंगे। बता दें कई इस समय ज्यादातर निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी पोस्टपेड प्लान्स में ऑफर कर रहे हैं। ज्यादातर कंपनियां अपने प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त एसएमएस की सुविधा दे रही हैं। लेकिन यूजर्स ऐसे प्लान्स की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जिनमें ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट डेटा मिले।
स्नेह भरी गर्माहट का अहसास कराने की पहल

BSNL ने हाल ही में 399 रुपये में घर वापसी पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को हर महीने 70जीबी डेटा मिल रहा है। साथ ही रोलओवर सुविधा के तहत 210जीबी डेटा मिल सकता है। इसके अलावा BSNL यूजर्स के लिए 525 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी ऑफर कर रही है जिसमें ग्राहकों को 85जीबी डेटा मिलेगा।