उज्जैन, कैलाश कृपा। कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त नगरी निकाय चुनाव के प्रभारी बाला बच्चन आज उज्जैन मैं इंदौर रोड त्रिवेणी के समीप जैसे ही आगमन हुआ वहां स्थित शनि मंदिर के सामने पूर्व पार्षद सुंदरलाल मालवीय के नेतृत्व में उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनका स्वागत किया गया।
स्वागत में अपना उद्बोधन देते हुए सभी का आभार और सभी को इसी तरह स्नेह बनाए रखने और बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर ऐसे ही बना रहे ऐसी मंगल कामनाएं की। कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त नगरी निकाय चुनाव प्रभारी बाला बच्चन के इस स्वागत समारोह में कई कार्यकर्ता शामिल थे।
डाकघर मैं दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए 4000 से ज्यादा निकली भर्तियां
शामिल कार्यकर्ताओ में कांग्रेस नेता योगेश वर्मा, दिनेश जैन, हाईकमान अजय शंकर तिवारी, सुभाष यादव, प्रतीक जैन, कुबेर मालवीय, छोटा महेश, फरियाद खान, परमार साहिल, जमीर लाला, संजू मालवी, उदय प्रताप सिंह, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। स्नेजानो ने इस अवसर पर उन्हें बधाईया और मंगलकामनाये प्रेषित की। यह जानकारी युवा नेता संजीव मालवीय द्वारा दी गई।