27 फरवरी को चितंन सभा का उद्घाटन और 28 को होगी बैठक
उज्जैन, कैलाश कृपा। अखिल भारतीय संयुक्त बैरवा महासभा क राष्ट्रीय अध्यक्ष मंहत बालीनाथ सरस्वती (लालचन्द गोमे) ने एक प्रेस विज्ञप्ती में बताया की अखिल भारतीय संयुक्त बैरवा महासभा के तत्वाधान में बैरवा समाज की राष्ट्रीय चितंन सभा आयोजित कि जा रही है। दिनांक 27 फरवरी शनिवार रविदास जंयती पर चितंन सभा का उद्घाटन होगा ।
28फरवरी को प्रातः 11:00 बजे संयुक्त बैरवा महासभा की बैठक दोपहर 1:30 बजे से 2:3बजे तक भोजन प्रसादी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक समाज के हित के उत्थान के लिए अभी तक क्या खोया और क्या पाया बैरवा समाज की दशा व दिशा पर चर्चा एंव सुझाव सभी संगठनो को एक मंच पर लाने के लिए प्रस्ताव समापन के अवसर पर सम्मान समारोह , अखाड़ो को पुरस्कार एवं साहित्यकार एंव सामाजिक, राजनैतिक ,धार्मिक आदि बैरवा समाज के विभिन्न रत्नो की उपाधियों से सम्मानित कीया जाएगा।
किसान सम्मान निधि योजना का उपयोग कर बच्चों को पढ़ा सकेंगे गंगाराम
बैरवा समाज के स्वतत्रता सैनानियों विद्ववानो एंव बुद्धिजीवियों का सम्मान कीया जाएगा । इस अवसर पर राजस्थान के विजयी भारती संत्सगी (कलाकार) अपनी मण्डली के साथ एंव डान्सर मंलीगा (कलाकार) एंव श्योपुर की नृत्य कलाकार गुजरी सभी अपनी कलाओं का सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करगें। इस अवसर पर दिल्ली गुजरात, हरियाणा राजस्थान, आदि प्रान्तो से विद्धवान भाग लेगें |