अजय देवगन मूवी : इन टॉप 10 मूवी में अजय देवगन को मिली अपार सफलताएं

Spread the love

लव गुरु मानती थी काजोल अजय देवगन को

अजय देवगन की मूवी (Ajay Devgan Movie) जब भी आती है दर्शक उसे देखने के लिए बेताब रहते हैं। अजय देवगन मूवी में कोई किरदार निभाते थे तो उनके किरदार में एक अलग ही अभिनय की झलक दिखती है और दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। काजोल अजय देवगन को लव गुरु मानती थी और उनसे प्यार के टिप्स लेती थी। काजोल ने यह भी बताया कि अजय देवगन की सास उनसे गुस्सा हो चुकी थी। लोग कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है कुछ ऐसा ही किस्सा अजय देवगन की लाइफ में भी हुआ।

कैलाश कृपा । अजय देवगन और काजोल ने अपनी जिंदगी के प्रति यादगार लम्हे के साथ 24 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं इनकी शादी 1999 संपन्न हुई और दोनों एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंध गए। अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को फैंस काफी प्यार करते हैं और उनकी जोड़ी को एक बेहतरीन जोड़ी माना जाता है। दोनों की फिल्म जैसे कि हम दिल दे चुके सनम और हलचल उनकी लाइफ काे टर्न देने में सफल रही।

दोनों ने एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर बनने फैसला लिया, लेकिन काजोल के पिता उनकी शादी के निर्णय से खुश नहीं थे। कहते हैं जोड़िया ऊपर से बनकर आती है और ऐसा ही कुछ अजय देवगन और काजल के साथ भी हुआ है। काजल ने मन ही मन में अजय देवगन काे लाईफ पार्टनर बनाने का निर्णय लिया।

दोनों के बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग थी

90 के दशक में काजोल ने अपने फिल्मी कैरियर को कई ऊंचाइयों पर पहुंचा और अनेक रोमांटिक और एक एक्शन मूवी से दर्शकों का दिल जित लिया। अजय देवगन ने 90 के दशक में कई सुपरहिट मूवी बालीवुड को दी। 90 के दशक से काजोल और अजय देवगन एक अच्छे दोस्त रहे, एक दूसरे से बात करते रहे जिससे उनकी बीच बहुत ही गहरी बॉन्डिंग बनी रही । धीरे-धीरे उनके बीच में दोस्ती प्यार में बदल गई और कुछ समय बाद दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

ajay devgan movie 2021

Bhuj : The Pride of India, Sooryavanshi

काजल के पापा इसलिए नहीं करना चाहते थे बेटी की शादी

काजल के पापा को दोनों की शादी से एतराज था वह नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो। उसका कारण यह था कि उस वक्त बेटी काजल की उम्र 24 साल की थी और उनके पिता नहीं चाहते थे कि इतनी कम उम्र में उनकी बेटी काजल की शादी हो जाए और जल्द ही विवाह के बंधन में बंध जाए। इसी के विपरीत काजल की मां तनुजा ने अपनी बेटी काजल का भरपूर साथ दिया।

दमाद से हो गई थी नाराज

 विवाह के बंधन में बंधने के बाद बेटी काजोल और अजय देवगन जब घर पर आए तो उनसे उनकी सास तनुजा नाराज हो गई और उनकी क्लास लगाई। तनुजा ने दामाद अजय देवगन को साफ शब्दों में कहा कि अगर आगे से कभी भी मुझसे कुछ बात कहना हो तो या तो वह मुझे मां या फिर सासू मां कहकर संबोधित करें जबकि अधिकांश अजय देवगन उन्हें बिना किसी संबोधन के अपनी बात कहते थे। एक्टर अजय देवगन को यह बात आज भी पता होगी जोकि वह आज तक नहीं भुला पाए।

अजय देवगन मूवी (Ajay Devgan Movie) भोला

मशहूर अभिनेता एक्टर अजय देवगन मूवी (Ajay Devgan Movie) में अच्छा किरदार करने से पहले कई बार उस किरदार के बारे में सोचते हैं और उसी की बदाेलत अजय देवगन मूवी (Ajay Devgan Movie) में अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय देने में सफल हो पाते हैं। उन्होंने कई बेहतरीन मूवी अपने कैरियर की दी है जिससे उनके कैरियर में एक नया उछाल आया। इसी बीच उनकी फिल्म भोला (Movie Bhola) भी रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है और उनके फैंस ने उस ट्रैलर की काफी तारीफ की है। अजय देवगन ने इस फिल्म में अपना बेहतरीन अभिनय निभाया है। इस फिल्म में तब्बू भी अपना अभिनय करते हुए दिखाई देंगी।

Bholaa is coming to takeover the big screens – TWEET THIS

अजय देवगन की पहली फिल्म (Ajay devgan first movie name)

Pyari bahna (1985)

The Kapil Sharma Show : द कपिल शर्मा शो की सक्सेस स्टोरी

दृश्यम 2 की सफलता के बाद अजय देवगन मूवी भोला (Ajay Devgan Movie Bhola) का ट्रेलर धमाल मचा रहा है। उनके ऑपोजिट एक नई अभिनेत्री है जो इस फिल्म से अपना डेब्यू शुरू कर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अहम किरदार में दिखाई देगी। दोनों ही एक्ट्रेस फिल्म प्रमोशन में लगे हुए हैं। अजय देवगन मूवी भोला (Ajay Devgan Movie Bhola) का प्रमोशन अपने लेवल पर कर रहे हैं ।

जानकारी के अनुसार अजय देवगन जब भी मूवी करते हैं तो एक अपना एक रूटमेप तैयार करते हैं। अजय देवगन मूवी भोला (Ajay Devgan Movie Bhola) में भी उन्होंने एक रूटमेप तैयार किया है। अलग-अलग राज्यों में उनके हिसाब से फिल्म का प्रमोशन किया गया है । अजय देवगन मूवी भोला (Ajay Devgan Movie Bhola) 30 मार्च को बॉलीवुड पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

काजोल के बेटे पिता अजय से करने लगे दो-दो हाथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस अजय देवगन और काजोल के बेटे युग इतने बड़े हो चुके हैं कि वहां अपना फ्यूचर जल्द ही डिसाइड करने वाले हैं। दोनों के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग है और आए दिन कभी कभी दो दो हाथ भी एक दूसरे से आजमाते रहते हैं। बॉलीवुड के स्टारकास्ट अधिकतर चर्चा में बने रहते हैं और समय-समय पर एक्ट्रेस अपने बच्चों की झलक को सोशल साइट्स के माध्यम से या किसी इवेंट के माध्यम से प्रदर्शित करते रहते हैं।

अजय की बेटी लाइमलाइट में रहती है। इन दिनों बेटे की तस्वीर वायरल हो रही है जो कि मीडिया में काफी शेयर की जा रही है। अपने आने वाले इवेंट के बारे में समय-समय पर जनता को बताते रहते हैं। सोशल मीडिया में बेटे युग बहुत ही कम दिखाई देते हैं जबकि बेटी न्यासा अधिकतर अपने फ्रेंड्स और सोशल मीडिया मैं दिखाई देती है।

अजय देवगन अमिताभ बच्चन से रह गए हैरान

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी कई बेहतरी फिल्मों में अपने अभिनय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अमिताभ बच्चन को जनता काफी पसंद करती हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी लाइफ में ऐसे कई स्टंट किए हैं जिसको आम व्यक्ति के लिए कर पाना मुश्किल है। स्टंड में कई सावधानियां रखनी पड़ती है। इसी के साथ एक ऐसा किस्सा भी अजय देवगन के सामने आया जब बॉलीवुड के शहंसाह अमिताभ बच्चन ने 30 फीट की लंबाई से छलांग लगाई तो अजय देवगन यह देखकर हक्के बक्के रह गए और आश्चर्यचकित में पड़ गए।

1998 मैं जब अमिताभ बच्चन कोई एक्शन करते थे तो उस समय सुरक्षा के इंतजाम इतने ज्यादा नहीं थे लेकिन अमिताभ बच्चन ने हर परिस्थिति में अपने आप को ढालते हुए शूटिंग को अंजाम दिया। अमिताब बच्चन ने जब 30 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए और उस समय इतना जोखिम भरा स्टैंड करने पर बिग बी घायल हो गए थे यह देखकर अजय देवगन मूवी (Ajay Devgan Movie ) के दर्शक और सेट पर मौजूद सभी आश्चर्य में पड़ गए थे क्योंकि उस समय सुरक्षा के इंतजाम इतने ज्यादा नहीं थे कि कोई ज्यादा खतरनाक स्टंट किया जाए।

अब आसान हो गए हैं काम

अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि एक्शन सीन को करने में अब इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है जितना किसी समय करना पड़ता था। आज के समय बहुत सारी सुरक्षा है और संसाधन का उपयोग कर अधिकतर स्टंट को आसानी से किया जा सकता है और खतरा ना के बराबर होता है। अजय देवगन की मूवी (Ajay devgan ki movi) भोला में भी इस बात का ध्यान रखा गया। अजय देवगन फिल्म भोला के लिए प्रमोशन में व्यस्त हैं।

अजय देवगन की फिल्म

अजय देवगन की फिल्म (Ajay devgan ki film) अजय देवगन ने कई फिल्में की है और अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है। अजय देवगन मूवी (Ajay Devgan Movie ) में कई तरह के अलग अलग किरदार में अभिनय कर चुके हैं। जो मूवी की है उस लिस्ट में ऐसी कई मूवी है जो कि सर्वश्रेष्ठ रही है जैसे कि दृश्यम, दृश्यम-2, सिंघम, आर आर आर, थैंक यू, रनवे, तानाजी, गोलमाल 5, दिलवाले, फूल और कांटे और अब उनकी मूवी भोला आने वाले है जिसके प्रमोशन में अजय देवगन व्यस्त हैं।

अजय देवगन मूवी दृश्यम 2

अजय देवगन मूवी (Ajay Devgan Movie ) की लिस्ट बहुत लम्बी है और अपने करियर में कई सफलता हासिल की है। उनकी फिल्म दृश्यम 2 फिल्म भोला से पहले प्रसारित हुई थी जिसमें उन्होंने बहुत ही बेहतरीन अभिनय किया था। उस मूवी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं।

फिल्म की अपार सफलता मिलने के बाद उन्होंने बताया कि आने वाली फिल्मों के बारे में वह अपने किरदार के संबंध में प्लान किया करते है जो कि आने वाले समय में दर्शकों को फिल्म के माध्यम से एक अलग ही रूप में दिखाई देंगे। इसी के संबंध में एक और अजय देवगन की नई फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस ट्रेलर से अजय देवगन को काफी उम्मीद है कि यह फिल्म भी कई रिकार्ड तोड़ेगी और कई रिकार्ड अपने नाम करेगी।

टॉप 10 अजय देवगन की मूवी

अजय देवगन (Ajay Devgan) की टॉप 10 बेस्ट मूवी जो कि बॉलीवुड थिएटर में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं उन मूवी के नाम इस प्रकार है-

  1. फिल्म दृश्यम (movie Drashyam) 2015 में रिलीज हुई थी जिसको निशीकांत ने डायरेक्ट किया था।
  2. फिल्म संगम (Movie Sangam) सन 2011 में रिलीज हुई थी जिसको रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा डायरेक्टेड किया गया था और यहां है मूवी एक एक्शन मूवी थी।
  3. अजय देवगन की फिल्म (Ajay Devgan ki film) ओमकारा क्राइम फिल्म है और इसको विशाल भारद्वाज ने डायरेक्टरेट किया था जो कि 2006 में रिलीज हुई थी।
  4. विजयपथ (Movie Vijaypath) यह मूवी एक्शन मूवी (action Movie) थी जो कि 1994 में रिलीज हुई थी।
  5. गोलमाल फन अनलिमिटेड (Movie Golmal fun unlimited) यह मूवी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जो कि 2006 में रिलीज हुई थी।
  6. कंपनी (Movie Company) 2002 में रिलीज हुई थी और यहां थ्रिलर मूवी थी जिसे रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था।
  7. वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (Movie once upon a time in mumbai) यह फिल्म एक गैंगस्टर 3D फिल्म थी जोकि 2010 में प्रदर्शित हुई थी।
  8. दिलवाले (Movie Dilwale) यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी जोकि एक रोमांस एक्शन मूवी थी
  9. द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (Movie the legend of bhagat singh) यह मूवी एक हिस्टोरिकल बायोग्राफी कल मूवी है जो भगत सिंह के बारे में है यहां 2002 में रिलीज हुई थी
  10. फिल्म गंगाजल (Movie Gangaajal) यह मूवी 2003 में रिलीज हुई थी इस मूवी को डायरेक्टेड प्रकाश झा ने किया था और यहां एक क्राइम फिल्म थी