501 मंगल कलशों के पूजन के साथ हुई श्री राम मारुति महायज्ञ की शुरूआत

Spread the love

उज्जैन, कैलाश कृपा। बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत किये जाने वाले 11 दिवसीय श्री राम मारुति महायज्ञ की शुरूआत आज से होगी। जिसके पूर्व गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गई।

501 मंगल कलशों के पूजन के साथ हुई श्री राम मारुति महायज्ञ की शुरूआत


आयोजक पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि विश्व मंगल की कामना से आज 1 जनवरी शुक्रवार से 10 जनवरी 2021 रविवार तक श्री राम मारुति महायज्ञ होने जा रहा है। जिसकी कलश यात्रा 31 दिसबर गुरुवार को प्रातः 10 बजे अंकपात स्थित श्री पुरषोत्तम सागर से प्रारंभ हुई जो इमली चौराहा, देशवालीपूरा, लालबाई फूलबाई चौराहा, उर्दुपुरा चौराहा, पिपलिनाका चौराहा होते हुवे श्री गुमानदेव हनुमान मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में बेंड, घोड़ी, ऊंट, हाथी, बग्गी, ढोल, ताशों के साथ पालकी में बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज विराजमान हो कर निकलें। चल समारोह का जगह जगह पर भक्तों द्वारा मंच द्वारा स्वागत किया गया साथ में आतिशबाजी भी की गई। \

अब 181 कॉल पर मिलेगी घर बैठे आय और जाती प्रमाण पत्र की सुविधा

बाबा गुमानदेव हनुमानजी का  मंगल कलश उठाते हुवे कलश आकर्षक शृंगार किया गया। श्री राम मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति 19 जनवरी 2021 को अभिजीत मुहूर्त में होगी। कलश यात्रा के प्रारंभ में सर्व प्रथम पुरूषोतम सागर पर पं चंदन गुरु ने सपत्नीक तीर्थ का पंचामृत पूजन किया।

501 मंगल कलशों के पूजन के साथ हुई श्री राम मारुति महायज्ञ की शुरूआत

इस अवसर पर उच्च क्षिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, ज्यों पं श्यामनारायण व्यास, अनंत नारायण मीणा, गणपत मीणा, महंत दिग्विजिय दास, महंत,स्वामी राम स्वरूप, महंत विशालदास, महंत बालकृष्ण दास, विजय बलदिया, जितेंद्र ठक्कर, देवदत्त शर्मा, पिंकेश देवड़ा, पं राम शुक्ल, प्रमोद जोशी, सपना जितेंद्र सांखला, पं गोपाल दवे, पं चेतन्य व्यास, पदम मीणा, राजेश भाटी आदि शहर के गणमान्य जन उपस्थित हुवे।