What are The 5 Skills for Success क्या आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आईए जानते हैं कि वह कौन से कौशल है जिनमें आप अपने कैरियर को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं।
Jump Ahed To
What are The 5 Skills for Success सफलता के लिए 5 कौशल क्या हैं
कैलाश कृपा। अपने कैरियर को नई रफ्तार देना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही 5 स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है जो आपके कैरियर को एक नई राह दे सकती हैं और आप इनमें से किसी का चुनाव करके अपना कैरियर चुन सकते हैं तो जानते हैं कि वह कौन सी Top 5 Skil for a job हैं –
आज का दौर डिजिटल का दौर है और नई नई टेक्नोलॉजी का उपयोग दैनिक दिनचर्या में होता है और ऐसे में प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने के लिए टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होती है।
बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी आपने देखा होगा कि वहां पर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपनी विभिन्न सेवाएं जनता को मुहैया कराते हैं और अपने बिजनेस को एक नहीं राह प्रदान करते है। आर्ट एजुकेशन मैं बदलाव, बहुत जरूरत है कि आपको समय के अनुसार परिवर्तन लाना और अपने स्किल पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
आज के दौर में हम आपको ऐसी 5 best Type of Skill के बारे में बताएंगे जिससे आप आने वाले समय में अपने करियर को एक बेहतरीन विकल्प के रूप में विकसित कर सकते हैं। यह स्केल इस प्रकार हैं–
यह भी पढ़े : Delhi Arts Curriculum Report में हुआ खुलासा, छात्रों की पढ़ाई में होगा बदलाव, अभिभावकों को मिलेगा और Benefit
What are The 5 Skills for Success की विभिन्न श्रेणी
मशीन ऑपरेटिंग (Machine Operating)
अनेक बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियों मैं मशीनों का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है और इनकी सहायता से कंपनी के कार्य को और गति मिलती हैं इसीलिए अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियों में इन मशीनों का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है।
इसी को देखते हुए यदि आप इन मशीनों को ऑपरेट करना आता है तो आपकी बड़ी बड़ी आईटी कंपनियों में स्तर आपका ज्यादा बढ़ जाएगा और आपकी वहां पर डिमांड भी ज्यादा रहेगी ऐसे में आप यदि मशीन ऑपरेटिंग स्किल का कार्य सीख पाते हैं तो यह स्किल भी आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी जहां से आप अपने करियर को एक नई राह दे सकते हैं।
रोबोटिक्स (Robotics)
आने वाले समय में इस स्किल का उपयोग बहुत ज्यादा होने वाला है और यहां स्केल बहुत ही एडवांस और एक उपयोगी सिद्ध होने वाली है इसका ज्ञान वर्तमान समय में ज्यादा लोगों को पता नहीं है ।
अगर पता भी है तो उनकी संख्या बहुत ही कम है लेकिन आने वाले समय में यह रोबोटिक्स की डिमांड बढ़ने की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं और ऐसे में यदि आप यह Robotics स्किल को सीख लेते हैं तो इसमें आपके करियर को एक नई रहा मिल सकती है।
क्लाउड इंजीनियरिंग (Cloud Engineering)
Cloud Engineering भी एक बहुत अच्छी स्किल है आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना डाटा ऑनलाइन क्लाउड ड्राइव में स्टोर करके उन्हें सेफ रखती है और इस प्रक्रिया के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियों को हार्ड ड्राइव की झंझट से छुटकारा मिल जाता है।
आजकल ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज की जरूरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है और इसे बनाने के लिए Cloud Engineering Skill की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है ऐसे में आप इसे भी अपने कैरियर में चुन सकते है।
डाटा एनालिटिक्स (Data Analytics)
Data Analytics को सरल शब्दों में कहा जाए तो यहां एक प्रकार का डेटा विश्लेषण है और इसका प्रयोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में डाटा का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है।
प्रत्येक कंपनी के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि प्राप्त कच्चे डेटा को इकट्ठा करके तकनीकी माध्यम से उस प्राप्त कच्चे डेटा को एक उपयोगी डाटा के रूप में उपयोग किया जाए जिससे भविष्य में कंपनी को अपने कार्यों को इस प्रकार पूर्ण करना है और उन कार्यों को पूर्ण करते हुए क्या-क्या परिवर्तन करना है यह सभी कार्य उस प्राप्त किए गए डाटा के अनुरूप ही होता है।
डाटा के एनालिटिक्स के जरिए अपना विश्लेषण निकाला जा सके। इसलिए यदि आप Data Analytics Skill को सीखते हैं तो आपकी इन बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपने करियर को एक नई ऊंचाइयां दे सकते हैं।
यूएक्स डिजाइनिंग (UX Designing)
UX Designing भी एक बेहतरीन विकल्प है इसका उपयोग यूजर का अनुभव को और बेहतरीन करने और समझने के लिए इंफॉर्मेशन ऑप्टिमाइजेशन का काम किया जाता है जो आज के समय में बहुत ही विशेष महत्वपूर्ण है।
आजकल इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है यदि आप इस स्किल को सीखना चाहे तो इस Skill कौशिक कर अपनी डिमांड और बढ़ा सकते हैं जिससे आपके कैरियर में भी बहुत ही अपार संभावनाएं और नई-नई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं और आप अपने कैरियर को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं।
उपर दिए गए what are the 5 skills for success के बारे में पूर्ण रूप से परिचित कराया गया है जिससे आप इनके बारे में और विस्तृत जानकारी लेकर कैरियर को और गति दे सकते हैं।
FAQ
Q. What are the 3 specific skills?
Ans. तीन प्रकार के कौशल है जिसकें अंतर्गत क्रमश: यह कौशल इस प्रकार है। सर्वप्रथम पहले नम्बर पर कार्यात्मक है और दूसरे नम्बर पर स्वप्रबंधन और इसी प्रकार तीसरे नम्बर पर विशेष ज्ञान है।
Q. What are professional skills?
Ans. किसी भी कार्य में पूर्ण रूप से दक्ष होकर उसे निरंतर करते रहना जिससे किसी कार्य को करने में आपको आने समय में परेशानी न हो जो कि आपके नौकरी और व्यवसाय के लिए बहुत ही फायदेमंद है।